
रतनपुर जुगनू तंबोली
रतनपुर – रतनपुर से होकर गुजरने वाली कोयला लोड ट्रकों से रात के समय सड़क किनारे अवैध रूप से कोयले की खरीदी बिक्री की जाती है। ट्रक चालकों से रात के अंधेरे में टार्च मारकर रोका जाता है फिर कोयले की खरीदी की जाती है। ऐसे ही अवैध कारोबारियों पर रतनपुर ने छापेमारी की कार्रवाई की जिसमें अवैध रूप से खरीदी करते 4 जगहों पर रेड कार्रवाई की गई, जहाँ से 4 तौल कांटे और 3 टन से अधिक कोयले को जब्त किया गया, लेकिन दौरान अज्ञात आरोपी भागने में कामयाब हो गए जिसकी वजह से कोई गिरफ्तारी नही हो पाई। मामले में पुलिस ने 4 प्रकरण धारा 102 के बनाएं है वही आरोपियों की तलाश की जा रही है।
बेखौफ जारी है कोयले का खेल…
रतनपुर क्षेत्र में लंबे समय से कोयले का अवैध खेल जारी है, ट्रकों से कोयला चोरी कर अवैध डिपो संचालित है, वही छोटे स्तर पर सड़क किनारे ट्रकों से कोयले खरीदी बिक्री की जाती है, पुलिस भी समय समय पर कार्रवाई करती रही है, लेकिन इसके बावजूद यह कोयले का अवैध कारोबार आसानी से संचालित है।