
भुवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर – शहर के अलग अलग जगहों से चोरी कि घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को सिविल लाइन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिनके कब्जे से चोरी के मोबाइल के साथ एक स्कूटी को पुलिस ने बरामद किया है। मिली जानकारी के अनुसार सिविल लाइन पुलिस को सूचना मिली कि चोरी के समान और स्कूटी को बेचने के फिराक में कुछ लोग घूम रहे है। जिसपर सिविल लाइन पुलिस ने मौके पर दबिश देकर कुदुदंड निवासी रूपेश कुमार कश्यप और इंद्रपुरी तिफरा निवासी विकास चतुर्वेदनी उर्फ सोनू को रंगे हाथ चोरी के समान और गाड़ी के साथ गिरफ्तार किया। जिसे जब्त कर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिविल लाईन प्रदीप आर्य, उप निरीक्षक आदित्य ठाकुर, आरक्षक देवेंद्र दुबे, राजेश नारंग, सोनू पाल, अविनाश कश्यप, राहुल सिंह का विशेष योगदान रहा।