रमेश राजपूत
जांजगीर चाम्पा – जिले के पामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुटराबोड में सुबह मॉर्निग वॉक पर निकले 6 बच्चों को एक तेज रफ़्तार पिकअप ने अपनी चपेट में ले लिया, जिससे सभी बच्चे घायल हो गए है, जिनमे से 2 बच्चों को गंभीर हालत में बिलासपुर सिम्स रिफर किया गया है।मिली जानकारी के अनुसार घटना सोमवार की तड़के 4: 30 बजे की है, जब सड़क किनारे टहल रहे कुटराबोड के आधा दर्जन बच्चों को जांजगीर की ओर से आ रही एक पिकअप ने अपनी चपेट में ले लिया जिससे 6 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिनमे से दो बच्चों की हालत चिंताजनक है। पास ही नवनिर्मित मकान मे काम कर रहे लोगों ने इस घटना को देखा और तत्काल एंबुलेंस को फोन कर इसकी जानकारी दी इसके बाद एंबुलेंस पहुंची और घायलों को पामगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंची जहां डॉक्टरों ने उनकी स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद सिम्स रिफर कर दिया।
घटना को अंजाम देने के बाद पिकअप चालक वाहन सहित मौके से तत्काल फरार हो गया जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। घायल बच्चे कुटराबोड के ही रहने वाले थे। जो रोजाना की तरह मॉर्निंग वाक पर निकले थे। घायल बच्चों में प्रवीण कुमार पिता लीलाधर गढ़वाल उम्र 10 साल, हिमेश पिता ओम प्रकाश उम्र 18 साल, रविंद्र पिता नंद किशोर उम्र 18 साल, संजू पिता रोहित उम्र 12 साल, सुंदर पिता कैलाश उम्र 16 साल,प्रशांत पिता जीतराम उम्र 12 साल शामिल है। ग़ौरतलब है कि ठंड के समय अक्सर लोग मॉर्निंग वॉक पर निकलते हैं जिस जगह एक्सीडेंट हुआ है वह मार्ग जिला मुख्यालय को ब्लॉक से जोड़ती है साथ ही यह रोड रायपुर को जांजगीर से जोड़ती है जिस वजह से 24 घंटे इस मार्ग पर बड़ी वाहनों का आना जाना लगा रहता है सुबह तड़के 4:00 बजे लोगों का सड़कों पर घूमना शुरू हो जाता है इस दौरान बड़ी संख्या में लोग सड़क के दोनों किनारे चलते रहते हैं।