बिलासपुर

दुर्गा विसर्जन झांकी के दौरान मामूली विवाद पर चाकूबाजी….3 आरोपियों ने मिलकर युवक पर किया हमला, युवक की हालत गंभीर

उदय सिंह

बिलासपुर – जिले के कोतवाली थाना इलाके में एक बार फिर चाकूबाजी की घटना हुई है जिसमें झांकी देखने आए एक युवक पर कुछ युवकों द्वारा चाकू से हमला कर घायल कर दिया गया है। वही इस हमले में युवक को गंभीर चोट आई है जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अक्सर देखा जाता हैं कि गणेश विसर्जन और दुर्गा पूजा के बाद निकलने वाली झांकी में कोई न कोई घटना होती है पर इस बार गणेश विसर्जन शांति से पूर्ण सम्पन्न हुआ, लेकिन दुर्गा विसर्जन झांकी के दौरान चाकूबाजी की घटना हो गई। मिली जानकारी के अनुसार रविवार को मंगला निवासी युवक पुरषोत्तम पटेल पिता अवधराम पटेल उम्र 33 वर्ष अपने साथियों के साथ विसर्जन झांकी देखने आया था, इसी बीच सभी रुक्मणि कॉम्प्लेक्स के पास खड़े थे,

तभी एक युवक वहां आया और सिगरेट पीने लगा, जिसे बगल में ही खड़े एक युवक ने सिगरेट पीने मना किया, इस दौरान दोनों के बीच बहस हो गई, जिसके बाद आरोपी युवक ने अपने साथियों को बुला लिया जिन्होंने जिसको पाया उसके साथ मारपीट की, वही विवाद के बीच एक युवक ने मंगला निवासी पुरुषोत्तम पटेल को चाकू निकालकर उस पर हमला कर दिया, जिससे उसके पेट पर गंभीर चोट आई है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। वही इस घटना के बाद हड़कंप मच गया और पुलिस को सूचना मिली जिस पर पुलिस आरोपियो की पतासाजी कर रही थी, जिन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी मो. मुस्तकीम उर्फ नफीस खान, सागर यादव एवं विजय यादव रानी लक्ष्मी बाई स्कूल दयालबंद के पास छिपे हुए है जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया है, पुछताछ करने पर आरोपीयो के द्वारा अपराध करना स्वीकार किया गया, जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त लोहे की बटनदार चाकू को बरामद किया गया है, वही उन्हें धारा-109 (1),296,351 (3) 3 (5) बीएनएस, 25 आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

नाम आरोपी :-

(1) मो. मुस्तकीम उर्फ नफीस खान पिता मो. मुख्तार खान उम्र 26 वर्ष निवासी भारतीय नगर तैय्यब मस्जिद के सामने एल-1 गली थाना सिविल लाईन बिलासपुर ।

(2) सागर यादव पिता संतोष यादव उम्र 22 वर्ष निवासी राज किशोर नगर राधिका विहार निखिल आश्रम के आगे थाना सरकण्डा बिलासपुर ।

(3) विजय यादव पिता शिव कुमार यादव उम्र 22 वर्ष निवास जगमल चौक बर्फ फैक्ट्री के पास थाना सिटी कोतवाली बिलासपुर ।

error: Content is protected !!
Letest
मस्तूरी : ट्रांसफार्मर में मरम्मत के दौरान युवक की हुई थी मौत.. सुरक्षा संसाधनों के अभाव में कार्य क... रेलवे स्टेशन के पास अवैध रूप से गांजा लेकर खड़े 2 आरोपी गिरफ्तार....कब्जे से 4 लाख का गांजा बरामद मस्तूरी क्षेत्र के राशन दुकान संचालन के लिए मंगाए जा रहे आवेदन.... 19 सितम्बर तक अंतिम समय निर्धारित जुआरियों की महफ़िल में पुलिस की छापेमारी...मौके से 7 जुआरी गिरफ्तार, नगदी और ताशपत्ती जब्त मस्तूरी: नवविवाहिता को जबरन कीटनाशक पिलाकर मारने की कोशिश....पति सहित ससुराल वालों पर अपराध दर्ज ग्राम पंचायत बरेली में सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन, कांग्रेस नेता अरविंद लहरिया रहे शामिल मस्तूरी:- घर से अचानक गायब मासूम हिमांशु की 15 km. दूर नहर में मिली लाश फर्जी एजेंसी के नाम पर 23.50 लाख की ठगी....शहर का युवा व्यवसायी बना शिकार, सिटी कोतवाली पुलिस ने किय... मस्तूरी : डेढ़ वर्षीय मासूम 30 घंटे से अधिक समय से लापता...नहर में डूबने की आशंका, तलाश जारी शादी का झांसा देकर शोषण.... गर्भवती होने पर कराया गर्भपात, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार