बिलासपुर

डिपो से शराब लेकर निकली ट्रक के चालक ने की हेराफेरी… लाखों की शराब गायब, चालक पर मामला दर्ज,

रमेश राजपूत

बिलासपुर – सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में शराब के हेराफेरी मामले में वाहन चालक के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया है। प्रार्थी जयकरन सिंह पिता कमलेश बिहारी सिंह (उम्र 37 वर्ष), निवासी सरकारी दफाई छोटा बाजार चिरमिरी ने थाना सिरगिट्टी में उपस्थित होकर लिखित शिकायत दर्ज कराई। प्रार्थी ने बताया कि वह अशोक लिलेन्ड 1615 क्रमांक CG10AQ3547 का मालिक है। दिनांक 09 जून 2025 को उसने अपने वाहन में सिरगिट्टी अंग्रेजी शराब डिपो से कुल 15,12,689 रुपये मूल्य की अंग्रेजी शराब और बियर लोड कर वाहन चालक रामनाथ यादव निवासी अहिरन मोहल्ला, कोटमी, जिला अनुपपुर, म.प्र. को रायगढ़ के केवडाबाड़ी स्थित शराब दुकान भेजा था।लेकिन वाहन चालक रामनाथ यादव ने गंतव्य पर शराब दुकान में वाहन छोड़कर फरार हो गया। 10 जून की शाम 7:30 बजे रायगढ़ के केवडाबाड़ी शराब दुकान के सुपरवाइजर ने प्रार्थी को फोन कर सूचना दी, जिसके बाद वह मौके पर पहुंचा। आबकारी विभाग की उपस्थिति में वाहन खाली कराया गया, जहां शराब के कई कीमती ब्रांड की कुल 1,03,950 रुपये मूल्य की शराब और बियर गायब पाई गई। गायब वस्तुओं में Bacardi, Singleton, VAT 69, Black Dog, Old Monk, Antiquity Blue, Breger Cranberry, Kingfisher Strong, Haywards 5000 और Simba Pridi जैसी ब्रांड शामिल थीं। घटना की पुष्टि आबकारी विभाग रायगढ़ द्वारा मौके पर पंचनामा बनाकर की गई है। प्रार्थी को आशंका है कि चालक रामनाथ यादव ने रायगढ़ के केवडाबाड़ी क्षेत्र में ही शराब की हेराफेरी की है। सिरगिट्टी पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी चालक के विरुद्ध धारा 316(3) BNS के तहत अमानत में खयानत का अपराध दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है। पुलिस अब फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है और मामले से संबंधित अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है।

error: Content is protected !!
Letest
मस्तूरी : ट्रांसफार्मर में मरम्मत के दौरान युवक की हुई थी मौत.. सुरक्षा संसाधनों के अभाव में कार्य क... रेलवे स्टेशन के पास अवैध रूप से गांजा लेकर खड़े 2 आरोपी गिरफ्तार....कब्जे से 4 लाख का गांजा बरामद मस्तूरी क्षेत्र के राशन दुकान संचालन के लिए मंगाए जा रहे आवेदन.... 19 सितम्बर तक अंतिम समय निर्धारित जुआरियों की महफ़िल में पुलिस की छापेमारी...मौके से 7 जुआरी गिरफ्तार, नगदी और ताशपत्ती जब्त मस्तूरी: नवविवाहिता को जबरन कीटनाशक पिलाकर मारने की कोशिश....पति सहित ससुराल वालों पर अपराध दर्ज ग्राम पंचायत बरेली में सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन, कांग्रेस नेता अरविंद लहरिया रहे शामिल मस्तूरी:- घर से अचानक गायब मासूम हिमांशु की 15 km. दूर नहर में मिली लाश फर्जी एजेंसी के नाम पर 23.50 लाख की ठगी....शहर का युवा व्यवसायी बना शिकार, सिटी कोतवाली पुलिस ने किय... मस्तूरी : डेढ़ वर्षीय मासूम 30 घंटे से अधिक समय से लापता...नहर में डूबने की आशंका, तलाश जारी शादी का झांसा देकर शोषण.... गर्भवती होने पर कराया गर्भपात, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार