भुवनेश्वर बंजारे
रायगढ़ – छत्तीसगढ़ से मवेशियों को झारखंड तस्करी करने वाले तस्करों को धरमजयगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार धरमजयगढ़ पुलिस को सूचना मिली कि कुछ मवेशी तस्कर भूखे-प्यासे कृषक मवेशियों को पैदल मारते-पीटते हुए ग्राम बोरो के जंगल से झारखंड की ओर ले जा रहे हैं। सूचना मिलने पर एसडीओपी धरमजयगढ़ सिद्धांत तिवारी के नेतृत्व में थाना प्रभारी धरमजयगढ़ और उनके स्टाफ ने तस्करों की पहचान करते हुए बोरो जंगल में घेराबंदी की। जहा करतला निवासी महादेव राठिया, बाबूलाल राठिया, अमर सिंह राठिया, धनराज राठिया, शोभाराम राठिया, जगेश्वर राठिया, चमरूराम राठिया, के कब्जे से कुल 66 नग कृषक मवेशियों को बरामद किया गया। इन मवेशियों की विधिवत जप्ती कर पशु चिकित्सक से उपचार कराया गया। वही सभी आरोपियों के खिलाफ़ छ.ग. पशु संरक्षण अधिनियम तथा 11(घ) पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया गया है, जहां उन्हें जेल भेज दिया गया है।