
रमेश राजपूत
बिलासपुर – सकरी थाना क्षेत्र अंतर्गत केकरार जलाशय के पास बीती देर रात मेनरोड पर 2 बाइक में आमने सामने टक्कर हो गई जिसमे 1 बाइक चालक की मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम लाखासार निवासी दीपक केंवट पिता दुकालू राम केंवट अपनी बाइक क्रमांक सीजी 11 एएस 2765 हीरो एचएफ डीलक्स से प्रसाद देने रिस्तेदार के यहा ग्राम रौनाकापा गया था। जहाँ से लौटते वक्त ग्राम सागर की ओर से आ रहे बाइक क्रमांक सीजी 10 ईएच 5957 के चालक से उसकी आमने सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में दीपक को गंभीर चोटें आईं, जिससे तत्काल एम्बुलेंस से सिम्स भेजा गया, जहाँ डॉक्टर ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मामले में परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मोटर सायकल क्रमांक सीजी 10 ईएच 5957 के चालक के खिलाफ धारा 106(1)-BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया है।