टेकचंद कारड़ा
तखतपुर – विकासखंड अंतर्गत पूर्व माध्यमिक शाला लमेर में आज खाना बनाते समय एक बड़ा हादसा हुआ है, जिसमें विद्यालय में खाना बना रही रसोईया पितरी बाई पटेल जलकर घायल हो गई है, दरअसल खाना बनाते समय कुकर में ब्लास्ट होने से उनका चेहरा बुरी तरह जल गया है। जहाँ घटना की जानकारी तत्काल 112 को दी गई और उपचार के लिए घायल महिला को सिम्स रेफर किया गया है। ग़ौरतलब है कि मौके पर कही बच्चे रहते तो एक बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।