बिलासपुर

सीसीटीवी कैमरे से होगी धान खरीदी केन्द्रों की निगरानी…खाद्य सचिव ने की धान खरीदी की तैयारियों की समीक्षा

रमेश राजपूत

बिलासपुर – खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के सचिव अन्बलगन पी ने आज मंथन सभाकक्ष में कलेक्टरों की बैठक लेकर बिलासपुर संभाग में धान खरीदी की तैयारी की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि खरीदी केन्द्रों पर गड़बड़ी रोकने के लिए सीसीटीवी कैमरें से निगरानी रखी जायेगी। प्रत्येक केन्द्र पर दो-दो कैमरे लगाए जाएंगे। इसके साथ ही धान संग्रहण केन्द्रों और राईस मिल परिसरों में भी कैमरे इन्स्टाल किये जाएंगे। तौल में गड़बड़ी की आशंका को दूर रखने के लिए इलेक्ट्रानिक कांटा बाट का उपयोग किया जायेगा। शासन के निर्देशानुसार 14 नवम्बर से धान खरीदी की प्रक्रिया शुरू होगी। उन्होंने तमाम तैयारियां इसके पहले पूर्ण कर ओके रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। संभागायुक्त महादेव कावरे, एमडी मार्कफेड रमेश शर्मा सहित संभाग के सभी 8 जिलों के कलेक्टर एवं धान खरीदी कार्य से जुड़े विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। खाद्य सचिव अन्बलगन पी ने कहा कि धान खरीदी का कार्य राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता का काम है। इसके लिए शासन के दिशा-निर्देश एवं प्रक्रिया स्पष्ट रूप से परिभाषित किए गए हैं। इनका पालन करते हुए गंभीरता पूर्वक किसानों से उनकी मेहनत का उपज खरीदा जाये। उन्होंने कहा कि निर्धारित लिमिट के अंतर्गत वास्तविक किसानों का एक-एक दाना धान खरीदा जाए। उन्हें धान बेचने में किसी तरह की दिक्कत नहीं आए, इसका ध्यान रखें। किसानों की सुविधा के लिए छाया-पानी का इंतजाम भी स्थल पर किया जाए। गौरतलब है कि राज्य शासन ने प्रति एकड़ 21 क्विंटल की अधिकतम सीमा निर्धारित की है। बताया गया कि इस बार जारी टोकन तिथि के 7 दिन बाद धान बेचने की बारी आयेगी। खाद्य सचिव ने बारदाने की उपलब्धता एवं किसानों के भुगतान कार्य की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि बैंक से नकद निकासी में किसानों को किसी प्रकार की दिक्कत न आए। इसके लिए पर्याप्त मात्रा में कैश रखा जाए।
खाद्य सचिव ने कहा कि गड़बड़ी की आशंका वाले कम से कम पांच केन्द्रों पर सीधी निगरानी कलेक्टर स्वयं करें। पूर्व के अनुभव के आधार पर इनका चयन कर लिया जाए एवं रोज इसकी रिपोर्ट लिया जाये। उन्होंने कहा कि धान खरीदी अभियान का लाभ हमारे वास्तविक किसानों के लिए है, न कि कोचियों और दलालों के लिए। इसलिए दलाल किस्म के लोगों की पहचान पूर्व से ही कर लिया जाए और उनकी गतिविधि पर नजर रखी जाए। खरीदी प्रक्रिया पर जरा भी बाधा अथवा गड़बड़ी करने वाले पर तत्काल कार्रवाई किया जाये। पूरी प्रक्रिया पारदर्शिता पूर्वक होनी चाहिए। उन्होंने खरीदी प्रक्रिया का ट्रायल एवं रन करने के निर्देश भी दिए और आने वाली त्रुटियों को समय रहते सुधार लेने को कहा है ताकि खरीदी शुरू होने के बाद किसी तरह की बाधा न आए। उन्होंने मौसम की अनिश्चितता के मद्देनजर बेमौसम बारिश से फड़ के धान का बचाव के उपाय का इंतजाम रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कलेक्टरों और प्रक्रिया से जुड़े अधिकारियों की शंकाओं का समाधान भी किया। उन्होंने खरीदी केन्द्रों पर चेकलिस्ट के अनुरूप सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।

error: Content is protected !!
Letest
मामूली विवाद पर दोस्त को धकेला ट्रक के सामने... पुलिस ने हत्या के प्रयास में आरोपी को किया गिरफ्तार, मतवार गुरुजी:- फिर एक शराबी शिक्षक का कारनामा, स्कूल के बाहर शराब पीकर सड़क पर घूमते वीडियो हुआ वायर... खबर का असर :- पचपेड़ी आत्मानंद स्कूल में छात्रा से छेड़खानी करने वाला शिक्षक बर्खास्त... जिला कलेक्टर ... पुलिस ट्रासंफर :- 2 एसआई,1 एएसआई सहित कई हेडकांस्टेबल, कॉन्स्टेबल इधर से उधर..देखिए आदेश बेसहारा माँ - बेटी के साथ धोखाधड़ी का मामला...कोटा पुलिस नही कर रही कार्रवाई, बैंक खाते से युवक ने नि... मल्हार :- नौकरी के नाम पर ग्रामीण से 2 लाख की ठगी का मामला...फरार आरोपी रायपुर से किया गया गिरफ्तार, सावधान सच्ची घटना:-सोशल साइट पर दोस्ती...फिर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, ब्लैकमेलिंग कर वसूले 15 ला... बिलासपुर:- चोरी की कई वारदातों को अंजाम देने वाला शातिर चोर गिरफ्तार... कब्जे से चोरी का माल बरामद, नौकरी और सस्ती जमीन दिलाने का झांसा देकर 30 लाख रुपए की ठगी...1 आरोपी गिरफ्तार, 2 की तलाश जारी, दिन दहाड़े गुरुनानक चौक के पास दुकान में 2 एक्टिवा सवारों ने की झपटमारी ...पलक झपकते ही पैसे लेकर हु...