
तखतपुर टेकचंद कारड़ा
तखतपुर– खेत में कीटनाशक दवा का छिड़काव करने गए किसान की टूटे हुए तरंगित तार की चपेट में आने से मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार घटना 6 नवंबर की सुबह 6 बजे की है। जरहागांव थाना अन्तर्गत ग्राम ठकुरिकापा निवासी कमलेश पाली पिता मन्ने लाल पाली अपने खेत में कीटनाशक छिड़काव करने गया था। जो 12 बजे तक वापस नहीं लौटा तो घर वाले ढूंढने निकले। लेकिन उसका पता नही चला। इसी दौरान दोपहर मृतक की भांजी घास काटने गई तो उसने खेत में मृतक की लाश पड़ी हुई देखी और घर वालों को सूचना दी। परिजन खेत पहुंचे तब उन्होंने देखा कि ख़म्बे से बिजली तार टूट कर नीचे पड़ा हुआ है, जहाँ से गुजरते हुए अनजाने में कमलेश कुमार पाली का पैर बिजली के टूटे हुए तार पर पड़ गया और करेंट की चपेट में आ जाने से खेत में ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज अपनी कार्रवाई में जुट गई है। वही इस घटना से किसान के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है, पूरे घर मे मातम छाया हुआ है, मृतक के तीन बच्चें है, पूरा परिवार मृतक पर ही आश्रित था।