
उदय सिंह
मस्तूरी-ड्राई डे के दिन ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध शराब बेचने के लिए एकत्रित किए शराब को पकड़ने में मस्तूरी पुलिस को सफलता मिली है। दरसअल आचारसंहिता के चलते विगत कुछ दिनों से ग्रामीण क्षेत्रों में शराब का अवैध भंडारण सहित अधिक लाभ में खपाने की शिकायत पुलिस अधीक्षक को मिल रही थी। जिसके आधार पर पुलिस कप्तान प्रशांत अग्रवाल के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजय ध्रुव के नेतृत्व में लागतार ग्रामीण क्षेत्रों में स्थानीय पुलिस ने अपनी पैनी नजर बनाए हुए थे,इसी बीच शनिवार देर रात मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम लिमतरा के एक फार्म हाउस में अवैध शराब का भंडारण किया गया है। जिसके आधार पर ग्राम लिमतरा के पहरीपारा में मस्तूरी पुलिस ने दबिश दी। तो मौके पर आरोपी निक्की दास के द्वारा परसा पेड़ के नीचे बड़ी मात्रा में देशी शराब रखा गया था। जब पुलिस ने मौके पर तलाशी ली तो आरोपी के पास से दस पेटी देशी शराब मिली। जिसे आबकारी एक्ट के तहत जब्त कर मस्तूरी पुलिस ने वैधानिक कार्यवाही की है। पुलिसिया पूछताछ में पता चला है। कि निक्की दास फार्म हाउस में चौकीदार का काम करता है। जो ड्राईडे और देर रात अवैध रूप से अधिक दाम में शराब को बच मुनाफा कमाता रहा है।
फॉर्म हाउस में भंडारण किया जाता था अवैध
शराब.
मस्तूरी से लगे ग्राम लिमतरा के पहरीपारा में लालखदान के रहने वाले राजेश वैद्य का फार्म हाउस है। जिसमे चौकीदार का काम निक्की दास द्वारा किया जाता था। चूंकि वह फार्म हाउस में रहता था। और फार्म हाउस में अवैध शराब को रखने के लिए पर्याप्त जगह है। जिसका फायदा उठाकर निक्की दास पुलिस के नजर से बचकर बड़ी मात्रा में फार्म हाउस में शराब का भंडारण कर अवैध रूप से बचेने का काम करता था।
सुबह ही दी मौके में पुलिस ने दबिश.
मस्तूरी पुलिस को मिली मुखबिर की सूचना मिलते ही पुलिस ने सुनियोजित तरीके से प्लान तैयार किया। जिसमें मस्तूरी पुलिस लिमतरा के फॉर्म हॉउस में सुबह 4 बजे पहुँची। इस दौरान मौके पर फैसिंग तार के किनारे परसा पेड़ के नीचे कंबल ओढ़ कर एक व्यक्ति बैठा हुआ था। जिसने पहले तो पुलिस को गुमराह किया। फिर जानकरी देते हुए बताया कि पेड़ के नीचे घास में छुपाकर अवैध शराब को रखा गया है।