
रमेश राजपूत
जांजगीर चाम्पा – जिले के बम्हनीडीह थाना क्षेत्र में नदी किनारे जुआ खेल रहे जुआरियों पर पुलिस ने छापेमारी की कार्रवाई की है, जिसमें 3 जुआरी ही पुलिस के हाथ लगे है। मिली जानकारी के अनुसार थाना बम्हनीडीह पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि बम्हनीडीह नदी किनारे कुछ लोगो के द्वारा रूपयें पैसे का दांव लगाकर तास पत्ती से काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे है कि सूचना पर तत्काल रेड कार्यवाही किया गया जहाँ आरोपी मनोज साहू निवासी सरवानी, रज्जाक खान निवासी बम्हनीडीह, पवन अजगले निवासी बम्हनीडीह को जुआ खेलते पाया गया जिनके कब्जे से कुल नगदी 4300/रु एवं 52 पत्ती तास, दरी बरामद कर आरोपियों के विरूद्ध थाना बम्हनीडीह में जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। उपरोक्त कार्यवाही में निरी माणिकांत थाना प्रभारी बम्हनीडीह,बीसउनि वीरेन्द्र सिंह, प्र.आर.मिलन राठौर, आर लक्ष्मीनारायण कश्यप, रोहित मस्ताना, पुनेश्वर आज़ाद स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।