
डेस्क

जांजगीर-चाम्पा- मतदान दल को लेकर वापस लौट रही एक बस के दुर्घटना के शिकार होने की सूचना मिली है, प्राप्त जानकारी के अनुसार बस चालक ने अचानक नियंत्रण खो दिया। अनियंत्रित बस पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए पलट गई।

बस मतगणना के बाद मतदान दल को लेकर सक्ती वापस लौट रही थी। तभी सक्ती से बाराद्वार के बीच सुआडेरा के पास यह दुर्घटना घटी है। फिलहाल मतदान दल के घायल कर्मचारियों को सक्ती के अस्पताल में भर्ती कराया गया है,

बताया जा रहा है कि इस बस में लहंगा और सरवानी के मतदान दल बैठे, जिन्हें वापस सक्ती लौटना था। गौरतलब है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतिम और तीसरे चरण में आज मतदान संपन्न हुआ है,

मतदान संपन्न कराने के बाद ही यह दल वापस हो रहा था तभी यह दुर्घटना हुई है।
