भुवनेश्वर बंजारे
जांजगीर – जमीन बंटवारे को लेकर एक राय होकर प्राण घातक हमला करने वाले आरोपियों शिवरीनारायण पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार खोरसी निवासी सुखदेव केंवट ने शिवरीनारायण में शिकायत दर्ज कराया कि शनिवार को खोरसी निवासी राजेश केंवट बहरू राम केंवट के साथ प्रार्थी के पास पहुंचे। जहा आरोपी राजेश केंवट के द्वारा जमीन बटवारा कैसे नहीं दोगे कहते हुए अश्लील गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा, मना करने पर वहीं पर खड़ी प्रार्थी की पत्नि को बोल्डर पत्थर से प्राणघातक सिर पर हमला कर दिया जिससे गंभीर चोट लगा, उसके बाद फिर आरोपी राजेंश केंवट द्वारा डंण्डा से प्रार्थी की हत्या करने की नियत से सिर में लगातार वार किया जिससे प्रार्थी के सिर में गंभीर चोट लगा और जमीन पर गिर गया उसके बाद आरोपी व उसके पिताजी बहरू केंवट दोनो मिलकर प्रार्थी के चाचा अमृत केंवट और पिताजी खोलबहरा केंवट के साथ भी मारपीट किये है। मामले में प्रार्थी के शिकायत के बाद पुलिस ने तत्काल खोरसी निवासी राजेश केंवट और बहरू राम केंवट को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
उपरोक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक सागर पाठक थाना प्रभारी शिवरीनारायण, सउनि नरेंद्र शुक्ला प्रआर. तारिकेश पाण्डेय आरक्षक राजेश कौशिक, विकाश शर्मा दिलीप सांण्डे का सराहनीय योगदान रहा।