भुवनेश्वर बंजारे
बिल्हा- थाना क्षेत्र में इनादिनो असमाजिक तत्वों के हौसले बुलंद है। जो चौक चौराहे में छोटे मोटे घटना को अंजाम के बाद अब हॉस्पिटलों में भी दबंगाई दिखाने से कुरेज नही का रहे है। ताजा मामला बिल्हा सीएचसी का सामने आया है। जहा सीएचसी में तैनात डॉक्टर के साथ अभद्रता करने का मामला प्रकाश में आया है। जिसकी शिकायत डॉ मीनाक्षी पटेल ने बिल्हा थाने में दर्ज कराई है। जिसमे उन्होंने बताया कि गुरुवार के रात जब वह सीएचसी में थी तभी करीब 8.30 बजे ओमप्रकाश गेंदले नाम का लडका अपने अन्य साथियों के साथ अस्पताल में अपने हाथ में पट्टी बंधवाने आया था। पट्टी के बाद युवक ने दिए गए दवाई को फेंक दिया। उसके बाद
अपने साथियों के साथ अस्पातल के अंदर स्टाफ सहित गाली गलौज करने लगे। यही नहीं उसे मना करने पर युवकों ने डॉक्टर को जान से मारने की धमकी दे दी। इधर उक्त मामले में शिकायत के बाद धारा 352, 132, 296, 351(2), 3(5) भा.न्या.सं.के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।