उदय सिंह
मस्तूरी – थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डोडकी निवासी अंकुश कुमार तिवारी राजमिस्त्री का काम करता है जो शनिवार शाम 6,30 के आसपास गांव के शिव मंदिर के बगल में एक दुकान के पास बैठा था तभी गांव का ही दुष्यंत सिंह मरकाम बेवजह वहाँ आकर गाली गलौच कर विवाद करने लगा प्रार्थी अंकुश कुमार ने विरोध किया तो आरोपी ने अपने पास रखे हंसिये से उस पर जानलेवा हमला कर दिया।
जिससे प्रार्थी अंकुश के हाथ, कलाई और भुजा में चोट लगी है जिससे वह लहूलुहान हो गया। हमले से घायल प्रार्थी अंकुश की शिकायत पर मस्तूरी पुलिस ने दुष्यंत सिंह मरकाम के खिलाफ धारा 118(1)-BNS, 296-BNS, 351(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया है।