रमेश राजपूत
बिलासपुर – शहर के कोनी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पौसरा में शनिवार की दोपहर मामूली बात पर विवाद करते हुए एक युवक पर आरोपी ने हँसिये से हमला कर दिया जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी आयुष तिवारी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि गांव का ही दुकालू राम केंवट शनिवार की दोपहर जब वह चौक में खड़ा था तो वहाँ आकर गाली गलौच देकर हँसिये से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है, मामले में प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।