
रमेश राजपूत

जांजगीर-चांपा – जिले में आर्थिक तंगी से जूझ रहे एक बुनकर ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। मृतक की लाश चांपा थाना क्षेत्र के हनुमान धारा नर्सरी के एक पेड़ में लटकी हुई मिली है। मृतक सुरारी लाल देवांगन चांपा थाना क्षेत्र के कुरदा गांव में किराए के मकान पर रहकर जीवन यापन कर रहा था।

मृतक के पुत्र ने बताया कि कोरोना काल में बुनकरों का व्यवसाय पूरी तरह से बन्द है और कहीं भी उन्हें काम नहीं मिल पा रहा है शायद इसकी वजह से सुरारी लाल ने फांसी लगाकर आत्महत्या की होगी। फ़िलहाल चाम्पा पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुटी है, जिसके बाद ही आत्महत्या के कारणों का खुलासा हो पायेगा।