उदय सिंह
सीपत – भयादोहन का एक अनोखा मामला सीपत थाना क्षेत्र में प्रकाश में आया है। जहां एक युवक को युवती से दूर रहने तांत्रिक क्रियाओं के माध्यम से धमकाया गया है। यह पूरा मामला सीपत थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंधी का है। जहा रहने वाले वृंदा केंवट ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए बताया है कि रविवार की रात किसी ने उनके आंगन में गाड़ी में बंदन में रंगे नींबू, मिर्च और मरी हुई काली मुर्गी रख दी।
इसके नीचे ही एक धमकी भरा पत्र छोड़ा गया है। पत्र में किसी लड़की के आने के कारण उनके घर में ग्रह बाधा की चेतावनी दी गई है। साथ ही लड़की को घर में रखने पर उसकी मौत हो जाने की बात पत्र में कही गई है। फिल्मी स्टाइल में मिले किसान को इस धमकी से क्षेत्र में कोतुहल का विषय बना हुआ है। इधर मामले में सीपत पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
फिलहाल पुलिस जब गांव में पहुंची तो उन्हे ग्रामीणों ने बताया कि वृंदा का किसी के साथ कोई दुश्मनी नहीं है। इधर घर के लोगों ने भी किसी के साथ दुश्मनी होने से इन्कार किया है। पुलिस की टीम को कुछ संदिग्ध नंबर मिले हैं। इसके आधार पर पुलिस अपराधियो के खिलाफ पहुंचने प्रयास कर रही है।