
उदय सिंह
मस्तूरी – सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मस्तूरी में शासन के द्वारा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया जिसमें समर्पण सुशीला सेवा संस्थान ने सहयोग किया संस्था के द्वारा रक्तदाताओं के लिए फल वितरण , जूस एवं नाश्ते की व्यवस्था की गई। आयोजित कार्यक्रम में ब्लड डोनेशन के लिए स्थानीय लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया कैंप में 57 लोगों ने ब्लड ग्रुप, हीमोग्लोबिन जांच कराया एवं 13 युनीट ब्लड डोनेट किया गया। उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मस्तूरी के बी एम ओ डॉक्टर अनिल कुमार के निर्देश पर ब्लड डोनेशन का आयोजन रखा गया था जिसमें डॉक्टर महेंद्र मधुकर, भूपेंद्र देवांगन बीपीएम, सुरेश मिरी एम एल टी, हेमंत साहू एम एल टी ,मधु साहू एम एल टी, अभिलाषा सिंह नर्सिंग ऑफिसर का विशेष योगदान रहा।

समर्पण सुशीला सेवा संस्थान की तरफ से संस्था के पदाधिकारी गिरिजा शंकर श्रीवास, सनत साहू, ओमप्रकाश ठाकुर, रवि शंकर श्रीवास, तरुण कुमार श्रीवास, उत्सव श्रीवास एवं संस्थान के सदस्यों के द्वारा सहयोग किया गया। इस रक्तदान शिविर में जिला चिकत्सालय एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मस्तूरी की टीम उपस्थित रही, जहाँ पातालेश्वर कॉलेज के छात्र छात्राओं का भी विशेष योगदान रहा।