छत्तीसगढ़बिलासपुर

सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा आयोजन संबंधी बैठक, बांटी गई जिम्मेदारी

परीक्षा के निष्पक्ष, सुचारू व सहज, निर्विघ्न संचालन सुनिश्चित करने के लिये स्थानीय निरीक्षण अधिकारी के रूप में प्रशासनिक अधिकारियों की ड्यूटी विभिन्न परीक्षा केन्द्रों में लगाई गई है

सत्याग्रह डेस्क

संघ लोक सेवा आयोग नई दिल्ली द्वारा सिविल सेवायें (प्रारंभिक) परीक्षा 2 जून रविवार को दो सत्रों में पूर्वान्ह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक एवं अपरान्ह 2.30 बजे से 4.30 बजे तक आयोजित होगी। इस परीक्षा में बिलासपुर के 18 केन्द्रों में 7288 परीक्षार्थी शामिल होंगे। जिसकी तैयारी के लिये कलेक्टर डाॅ.संजय अलंग ने सभी केन्द्राध्यक्षों और सम्बन्धित नोडल अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
मंथन सभाकक्ष में आयोजित बैठक में कलेक्टर ने कहा कि इस महत्वपूर्ण परीक्षा के आयोजन की जिम्मेदारी जिले को मिली है। जिसको गंभीरतापूर्वक निर्वहन करना है। उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्रों में सुरक्षा व्यवस्था के लिये केन्द्राध्यक्ष व पुलिस समन्वय बनाकर कार्य करें। परीक्षा प्रारंभ होने के 10 मिनट पूर्व तक परीक्षार्थियों को केन्द्र में प्रवेश करने दिया जायेगा। केन्द्राध्यक्ष यह सुनिश्चित करें कि उनके लैण्डलाईन नंबर व मोबाईल फोन चालू रहें। नोडल अधिकारियों के भी फोन चालू रहे। परीक्षा हाॅल में मानक साईज के टेबल कुर्सी की व्यवस्था हो, शौचालय में साफ-सफाई हो। हाॅल के अंदर पंखा, कूलर व रोशनी और पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिये। परीक्षा केन्द्र में मोबाईल फोन, बैग, किताब आदि ले जाने की अनुमति नहीं होगी। केन्द्राध्यक्ष, निरीक्षक व प्रतियोगी छात्र-छात्राएं ही हाॅल के अंदर प्रवेश कर सकेंगे। इसके अलावा किसी अन्य को हाॅल के अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी। परीक्षा हाॅल भूतल पर बनाया जाये, यह पीडब्ल्यूडी के अधिकारी सुनिश्चित करें। बिजली की आपूर्ति बाधित न हो और हाॅल के अंदर यदि ब्लेकबोर्ड है तो उसमें संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा 2019 लिखी जाये। परीक्षार्थी के लिये जो परीक्षा केन्द्र निर्धारित है व उसी केन्द्र में परीक्षा दे सकेगा। उसे अन्य केन्द्र में बैठने की अनुमति नहीं होगी। परीक्षा केन्द्र का सुपरवाईजर केन्द्राध्यक्ष होगा। प्रश्न पत्रों के पैकेट का सील परीक्षा प्रारंभ होने के 5 मिनट पूर्व खोले जायेंगे और 3 मिनट पहले परीक्षार्थियों को वितरित किये जायेंगे। जो परीक्षार्थी आईडी प्रूफ लेकर नहीं आते हैं, उन्हें परीक्षा से वंचित नहीं किया जाये। बल्कि उनसे इस संबंध में लिखवा लिया जाये कि वे आईडी प्रूफ जमा करेंगे। कलेक्टर ने बताया कि जिला कार्यालय में परीक्षा के सुचारू संचालन के लिये कण्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जिसका दूरभाष नंबर 07752-223643 है। किसी भी तरह की समस्या होने पर कण्ट्रोल रूम में संपर्क किया जा सकता है।
परीक्षा के निष्पक्ष, सुचारू व सहज, निर्विघ्न संचालन सुनिश्चित करने के लिये स्थानीय निरीक्षण अधिकारी के रूप में प्रशासनिक अधिकारियों की ड्यूटी विभिन्न परीक्षा केन्द्रों में लगाई गई है।
जिले के प्रशासनिक अधिकारी श्री एस.के.गुप्ता संयुक्त कलेक्टर जिला कार्यालय बिलासपुर मोबाईल नंबर 9407795938 को शासकीय बिलासा कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय लिंक रोड बिलासपुर, श्री प्रभाकर पाण्डेय आयुक्त नगर निगम कार्यालय बिलासपुर मोबाईल नंबर 9111837777 को शासकीय ई.राघवेन्द्र राव स्नातकोत्तर विज्ञान महाविद्यालय सीपत रोड बिलासपुर, श्री ए.आर.टण्डन डिप्टी कलेक्टर जिला कार्यालय बिलासपुर मोबाईल नंबर 9827160857 को शासकीय जे.पी.वर्मा स्नातकोत्तर कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय रायपुर रोड जरहाभाठा बिलासपुर, श्री आनंदरूप तिवारी डिप्टी कलेक्टर जिला कार्यालय बिलासपुर मोबाईल नंबर 7000567617 को शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय कोनी बिलासपुर, श्री देवेन्द्र पटेल डिप्टी कलेक्टर जिला कार्यालय बिलासपुर मोबाईल नंबर 9644573323 को सीएमडी स्नातकोत्तर महाविद्यालय लिंक रोड बिलासपुर, श्रीमती सूर्यकिरण तिवारी अग्रवाल डिप्टी कलेक्टर जिला कार्यालय बिलासपुर मोबाईल नंबर 9752542610 को कौशलेन्द्र राव विधि महाविद्यालय लिंक रोड बिलासपुर, श्रीमती दिव्या अग्रवाल डिप्टी कलेक्टर जिला कार्यालय बिलासपुर मोबाईल नंबर 7999536892 को डी.पी.विप्र विधि महाविद्यालय अशोक नगर सरकण्डा बिलासपुर, श्री सुमित अग्रवाल डिप्टी कलेक्टर जिला कार्यालय बिलासपुर मोबाईल नंबर 9644086830 को डीएलएस स्नातकोत्तर महाविद्यालय अशोक नगर सरकण्डा बिलासपुर, श्री विरेन्द्र लकड़ा डिप्टी कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी (रा0) मस्तूरी बिलासपुर मोबाईल नंबर 9425231104 को डी.पी.विप्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय पुराना हाईकोर्ट के पास बिलासपुर, श्री कीर्तिमान सिंह राठौर डिप्टी कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी (रा0) बिलासपुर मोबाईल नंबर 8120309000 को शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला मधुबन रोड दयालबंद बिलासपुर, श्री अखिलेश साहू डिप्टी कलेक्टर एवंअनुविभागीय अधिकारी (रा0) बिल्हा बिलासपुर मोबाईल नंबर 9926970500 को देवकीनंदन कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला प्रताप चैक के पास बिलासपुर, श्री संदीप ठाकुर उपायुक्त भू-अभिलेख बिलासपुर मोबाईल नंबर 9926603709 को लाल बहादुर शास्त्री उच्चतर माध्यमिक शाला सिटी कोतवाली के सामने बिलासपुर, श्रीमती सिम्मी नाहिद, डिप्टी कलेक्टर प्राचार्य राजस्व निरीक्षण प्रशिक्षण बिलासपुर मोबाईल नंबर 9406132007 को सेंट विसेंट पाॅलोटी सीनियर सेकण्डरी स्कूल 27 खोली मंगला रोड बिलासपुर, श्रीमती मोनिका वर्मा डिप्टी कलेक्टर जिला पंचायत बिलासपुर मोबाईल नंबर 8251937262 को कृष्णा पब्लिक स्कूल, गुरू घासीदास विश्वविद्यालय के पास कोनी बिलासपुर, श्री तुलाराम भारद्वाज तहसीलदार बिलासपुर मोबाईल नंबर 8959058920 को सेंट फ्रांसिस सीनियर सेकण्डरी स्कूल, अमेरी रोड बिलासपुर, श्री भूपेन्द्र सिंह जोशी तहसीलदार तखतपुर बिलासपुर मोबाईल नंबर 9753461062 को शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक शाला गांधी चैक दयालबंद बिलासपुर, श्री सत्यपाल राय तहसीलदार बिल्हा मोबाईल नंबर 975290261 को शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक शाला मुक्तिधाम चैक सरकण्डा बिलासपुर, श्री मनोज खाण्डेय तहसीलदार मस्तूरी मोबाईल नंबर 9406275507 को दिल्ली पब्लिक स्कूल रायपुर रोड तिफरा बिलासपुर हेतु निरीक्षण अधिकारी नियुक्त किया गया है।

error: Content is protected !!
Letest
सीपत: ग्राम कुली में सरपंच-सचिव पर हमला करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार....घर घुसकर लोहे के औजार से की ग... मस्तूरी:- जयरामनगर में वकील और उसके पुत्र ने अपने ही क्लाइंट पर किया हमला... प्रार्थी को सिर और पैर ... मनीष सिंह की पहल से दो दिन में बदला ट्रांसफार्मर...ग्रामीणों को मिली राहत नागपुर के ताजबाग की तरह लुतरा शरीफ को भी मिलेगा नया स्वरूप... वक्फ बोर्ड अध्यक्ष सलीम राज ने की बड़ी... बिलासपुर:- राजस्व अधिकारियों के प्रभार में बदलाव...लिस्ट में तहसीलदार, अतिरिक्त तहसीलदार और नायब तहस... ब्लैकमेलिंग:- फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी देकर अवैध वसूली करने आए 2 युवतियों सहित 3 आरोपी गिरफ्ता... सीपत:- घर घुसकर सरपंच और सचिव पर लोहे के हथियार से हमला.. सचिव की हालत गंभीर, आरोपियों पर एफआईआर दर्... रतनपुर की जर्जर सड़कें बनीं श्रद्धालुओं के लिए खतरा..... आस्था पर भारी पड़ रही लापरवाही, जिम्मेदार व... मल्हार: पेड़ पर लटकी मिली थी युवक की लाश....मारपीट और धमकी देने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, पुलिस की त्व... बिलासपुर:- मिनी बस्ती में दो पक्षो के बीच हुआ खूनी संघर्ष.... चाकूबाजी से 1 नाबालिग की मौत, इलाके मे...