
रमेश राजपूत
बिलासपुर – बिल्हा थाना क्षेत्र के ग्राम देवकीरारी में शनिवार सुबह एक युवक की लाश खेत के खार में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान अशोक निषाद पिता नारायण निषाद उम्र 32 वर्ष निवासी देवकीरारी के रूप में हुई है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, अशोक शुक्रवार शाम ग्राम उमरिया से पन्नी में कच्ची महुआ शराब लेकर लौटा था और किसी साथी के साथ खेत के खार में शराब पीने गया था। रात भर वह घर नहीं लौटा, जिसके बाद शनिवार सुबह करीब 10 बजे गांव वालों ने उसकी लाश खेत के खार में पड़ी देखी।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव के पास से महुआ शराब की पन्नी बरामद की है। मृतक के शरीर पर कीचड़ के निशान थे और चेहरे पर हल्की खरोंचें थीं। परिजनों ने बताया कि अशोक की किसी से दुश्मनी नहीं थी और वे भी नहीं जानते कि उसके साथ उस रात कौन था।
संदेह जताया जा रहा है कि शराब के नशे में अशोक खेत में गिरा और वहीं दम तोड़ दिया, या फिर किसी विवाद के चलते हत्या की गई हो। पुलिस ने शव को मर्ग पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और शनिवार दोपहर 1:30 बजे परिजनों को सौंप दिया गया। बिल्हा पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के कारणों की पुष्टि हो सकेगी।फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है। ग्रामीण और परिजन पोस्टमार्टम रिपोर्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, ताकि अशोक की मौत की असल वजह सामने आ सके।