
डेस्क
राज्य में 2 अक्टूबर 2019 से मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, मुख्यमंत्री हाट बाजार योजना, मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना एवं सार्वभौम पीडीएस का क्रियान्वयन, एपीएल राशन कार्ड जारी करने जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम प्रारंभ किये जा रहे हैं। शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल इन योजनाओं का संभाग के विभिन्न जिलों में क्रियान्वयन हेतु तैयारी की जा रही है। जिसकी समीक्षा आज संभागायुक्त बी.एल.बंजारे द्वारा की गई।
कमिश्नर कार्यालय में आयोजित बैठक में संभागायुक्त ने निर्देशित किया कि इन योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये। जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित कर समारोहपूर्वक योजनाओं का शुभारंभ अपने-अपने जिले में करें। मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के तहत 0 से 5 आयु वर्ष के कुपोषित एवं एनीमिया पीड़ित बच्चों और 15 से 49 आयु वर्ग के एनीमिया पीड़ित महिलाओं को कुपोषण एवं एनीमिया से मुक्त करने हेतु अभियान चलाया जायेगा। इस अभियान में अधिक से अधिक जनभागीदारी हेतु पंचायत स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया गया। मुख्यमंत्री हाट बाजार योजना के तहत विभिन्न जिलों में चिन्हांकित हाट बाजारों में स्वास्थ्य शिविर लगाने हेतु चिकित्सकों एवं अन्य स्टाॅफ की ड्यूटी लगाई जाये। इन शिविरों में एलोपैथिक के साथ-साथ आयुर्वेदिक दवाई भी लोगों को उपलब्ध कराई जाये। शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत शहरी क्षेत्रों के झुग्गी-झोपड़ी इलाकों में स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जायेंगी। जिसके लिये तैयारी करने का निर्देश दिये गये। संभागायुक्त ने कहा कि डेंगू और मलेरिया बीमारी से बचाव हेतु इन क्षेत्रों में लोगों को सतर्क किया जाये तथा आवश्यक दवाईयां रखी जाये। हाट बाजारों में इन बीमारियों की पहचान हेतु आर.डी. कीट्स रखे जायें। सार्वभौम पीडीएस के तहत सभी जिलों में बीपीएल कार्ड के वितरण और एपीएल कार्ड हेतु लिये जा रहे आवेदन की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सर्वेक्षित परिवार और राशनकार्डों की संख्या में भिन्नता नहीं होनी चाहिये। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं के क्रियान्वयन के लिये जो कार्य योजना बनाई गई है, उसके हिसाब से तैयारी करें और योजनाओं की माॅनिटरिंग के लिये अच्छी व्यवस्था बनायें।
बैठक में कोरबा कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल, मुंगेली कलेक्टर डाॅ.सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे, रायगढ़ सीईओ सुश्री रिचा प्रकाश चौधरी, उपायुक्त श्रीमती फरिहा आलम सिद्दिकी, अपर कलेक्टर श्री बी.सी.साहू सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।