
उदय सिंह
बिलासपुर – जिले के बिल्हा थाना क्षेत्र अंतर्गत गंजपारा वार्ड 4 निवासी विनोद अग्रवाल व्यवसायी है जो बीते 28/12/2024 की रात करीब 09/00 बजे अपनी हुंडई क्रेटा कार क्रमांक CG 10 AE 0343 को अपने घर के सामने खडी कर लॉक किये थे, सुबह करीब 08/00 बजे अपने काम पर जाने के लिए घर से बाहर निकले तो देखा कि क्रेटा कार के ड्राईवर का पीछे साईड का कांच टुटा हुआ था वही कार के अंदर रखा बैग जिसमें नगदी रकम 5000/- एवं आधार कार्ड, पैन कार्ड एवं अन्य कागजात रखे थे वह नही था,
जिसके बाद घर के सामने लगे सीसीटीवी कैमरा को चेक किया गया तो कार के पास वार्ड क्रमांक 03 बिल्हा में रहने वाले अंकित चौहान, दुर्गेश चौहान, सिद्धार्थ चौहान, रोहित चौहान, नितिन यादव एवं निरज ध्रुव खडे थे जिसमें से दुर्गेश चौहान कार का कांच का तोडते हुए दिखाई दे रहा है और कार से बैग को निकालकर चोरी कर ले गया । मामले में पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर अंकित चौहान, दुर्गेश चौहान, सिद्धार्थ चौहान, रोहित चौहान, नितिन यादव, निरज ध्रुव के खिलाफ धारा 3(5)-BNS, 305(c)-BNS, 324(4)-BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया है।