
भुवनेश्वर बंजारे
रायगढ़ – परिवारिक विवाद के बाद अपने पिता पर ईट से जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को
लैलूंगा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम सोनाजोरी का है। जहा पुलिस को एक जनवरी को सूचना मिली कि गांव में किसी व्यक्ति की हत्या हुई है। जिसपर पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच शुरू की। इस दौरान गांव के ही रतिराम नागवंशी अपने घर के बाहर खून से लथपथ पड़ा हुआ था। जहाँ उसके सिर, माथे, आंख, और कनपटी पर गंभीर चोटें थीं। पुलिस की पूछताछ करने पर दिलेश्वर नागवंशी ने कबूल किया कि उसने अपने पिता की हत्या की है। आरोपी दिलेश्वर नागवंशी ने बताया कि 27 दिसंबर को वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ ससुराल गया था और उन्हें साली के घर छोड़ आया था।
31 दिसंबर की दोपहर रतिराम नागवंशी ने बच्चों को वापस लाने को लेकर झगड़ा किया। विवाद के दौरान गुस्से में आकर दिलेश्वर ने ईंट से अपने पिता के सिर और चेहरे पर वार कर हत्या कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव का निरीक्षण किया और पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वही आरोपी को गिरफ्तार कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश जांगड़े, उप निरीक्षक मानकुंवर सिदार, सहायक उप निरीक्षक चंदन सिंह नेताम, प्रधान आरक्षक सुमेश गोस्वामी और आरक्षक मन्नु खड़िया ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मामले की विस्तृत जांच जारी है।