भुवनेश्वर बंजारे
रायगढ़ – लिव इन रिलेशन से मूव ऑन करने वाली महिला के कथित प्रेमी को हत्या के आरोप में जूटमिल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह पूरा मामला जूटमिल थाना क्षेत्र अंतर्गत जेल काम्पलेक्स का है। जहा 2 जनवरी को भिक्षा मांगकर जीवन यापन करने वाली डिलेश्वरी महंत की लाश मिली थी। महिला के डेड बॉडी में चोट के निशान थे। जिसकी जांच जूटमिल पुलिस कर रही थी। इसी बीच पुलिस को पता चला कि मृतिका को एक भिक्षुक, जिसे ‘चितकबरा बाबा’ के नाम से जाना जाता है, के साथ देखा गया था। चितकबरा बाबा मौके से फरार था। जिसे पुलिस ने नया शनि मंदिर पहुंचकर संदेही जमीरगीडी धरमजयगढ़ निवासी मनकूराम भोय उर्फ चितकबरा बाबा को हिरासत में लिया। जिसमे आरोपी ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि करीब 15 वर्ष पूर्व पत्नी की मृत्यु के बाद से पूजापाठ और भीख मांग कर जीवन यापन करते आ रहा थे। करीब 06 माह पूर्व रायगढ़ आकर भीख मांगकर जीवन यापन कर रहा था। इसी दौरान रायगढ़ रेल्वे स्टेशन के पास भीक्षा मांगने वाली डिलेश्वरी महंत से जान परिचय हुआ, दोनो अलग-अलग भीक्षा मांगकर कर आते थे और पति-पत्नी की तरह रायगढ़ रेल्वे स्टेशन के पास रहते थे। कुछ दिन पहले डिलेश्वरी वहां से चली आई थी बाद में पता चला कि डिलेश्वरी जेल काम्प्लेक्स के उपर गैलरी में किसी अन्य व्यक्ति के साथ रहती है। जिसे कई बार साथ चलने के लिए बोला पर जाने से इंकार करती थी। इसी तरह 2 जनवरी को वह पुन जेल काम्प्लेक्स गया और डिलेश्वरी को साथ चलने बोला जो साथ जाने से मना कर दी। जिस बात को लेकर दोनो के बीच लडाई झगडा गाली गलौज हुआ। जहा आरोपी ने डिलेश्वरी को एक झापड मारा तो डिलेश्वरी मुंह के बल गैलरी में गिर गई जिससे उसके सिर चेहरे में चोट आया काफी खून बहने लगा। जिसे देख आरोपी ने फसने के डर से डिलेश्वरी के गले में रखे हुए गमछे से उसके गले में लपेट कर दोनो हाथ से ताकत से खीच दिया जिससे डिलेश्वरी की मृत्यु हो गई। तब वहां से भाग गया। पुलिस ने आरोपी की निशांदेही पर गमछा और आरोपी के घटना समय पहने उसके जैकेट की जप्ती किया है। वही आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक मोहन भारद्वाज, प्रधान आरक्षक सतीश पाठक, खीरेन्द्र जलतारे, कृष्ण कुमार गुप्ता, आरक्षक सुशील यादव, परमानंद पटेल, लखेश्वर पुरसेठ, शशिभूषण साहू की अहम भूमिका एवं साइबर सेल की टीम का विशेष योगदान रहा।