
रमेश राजपूत
तखतपुर – मेनरोड पर राखड़ लोडकर जबलपुर जाने निकले ट्रेलर वाहन क्रमांक CG-10-BL-2095 के चालक अरविंद घोसले निवासी ग्राम घोघरा थाना बिल्हा ने तखतपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि बीती रात बोलेरो वाहन क्रमांक MP-65-C-4750 में सवार अज्ञात लोगों द्वारा उनके ट्रेलर के डीजल टैंक से 350 लीटर डीजल चोरी कर लिए, जब वह नींद से जागा तो देखा कि उक्त बोलेरो वहाँ खड़ी थी, जिस पर जब आस पास के लोगों ने उन्हें पकड़ने कोशिश की तो अज्ञात आरोपी 350 लीटर डीजल लेकर फरार हो गए, लेकिन अपनी बोलेरो गाड़ी मौके पर छोड़कर फरार हो गए। मामले में पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में जुट गई है।