
भुवनेश्वर बंजारे
रायगढ़ – घरेलू विवाद के बाद अपने ही पति को डंडे से पीट पीटकर मौत के घाट उतारने वाली महिला को घरघोड़ा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला घरघोड़ा थाना क्षेत्र का है जहाँ रहने वाले मंगलसिंह धनवार का अपनी पत्नी धनमेत धनवार के साथ घरेलू विवाद होता था। इसी बीच 13 जनवरी 2025 को भी दोनो के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। जिसके बाद महिला ने गुस्से में आकर अपने पति की डंडे से पिटाई कर दी। मारपीट के बाद धनमेत धनवार स्वयं पडोसी प्रेमसिंधु नेगी के घर जाकर उन्हें जानकारी दी । जब पड़ोसियों ने मंगलसिंह को देखा, तो वह खून से लथपथ और अचेत अवस्था में जमीन पर पड़ा था। उसे तुरंत घरघोड़ा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया
इधर मामले में घरघोड़ा पुलिस ने प्रेमसिंधु नेगी की शिकायत पर मर्ग कायम कर जांच शुरू की।
जहां जांच के बाद धनमेत धनवार को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त डंडे को बरामद कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक राम किंकर यादव के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक रामसाजीवन वर्मा, आरक्षक प्रहलाद भगत, दिनेश सिदार, चंद्रशेखर चंद्राकर और महिला आरक्षक गायत्री यादव कि अहम भूमिका रही।