
डेस्क
मुंगेली- पिछले दिनों कोटा क्षेत्र में हुई शराब वाहन की लूट और वाहन को आग के हवाले करने के मामले में आज एक नया मोड़ सामने आया है, शराब की लूट करने वालो ने शराब को मनियारी नदी में फेंक दिया था, जहाँ आज सुबह लोगो ने नदी में शराब की बोतल तैरते हुए देखी और बोतले निकालकर ले जाने लगे।दरअसल कोटा क्षेत्र के छेरकाबांधा स्थित वेलकम डिस्टलरी से सप्लाई के लिए 871 पेटी शराब की खेप ले जा रहे ट्रक चालक की आंखों में मिर्च पाउडर डाल कर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था।
जिसके बाद लूटेरों ने माजदा वाहन को आग के हवाले कर दिया था। मामले में कोटा पुलिस के अलावा अब मुंगेली पुलिस और आबकारी विभाग भी जांच में जुट गई है।