
उदय सिंह

सीपत – थाना क्षेत्र के ग्राम खजरी (पंधी) में रहने वाले बसंत सिंह चौहान ट्रेलर चलाने का काम करते है। बीती रात गर्मी लगने के कारण पूरे परिवार के साथ मकान के ऊपर छत पर सोये हुए थे। सुबह जब 6 बजे नींद खुली तब पता चला की कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा दरवाजा को तोड़कर नगदी 20 हजार समेत सोने की माला, चांदी का पायल समेत 50 हजार के माल पर अज्ञात चोर हाथ साफ कर दिया है।

जिसके बाद आज सुबह सीपत थाना पहुंच मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। वही पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है।