
भुवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर – खार में जमी जुए की महफिल पर बिल्हा पुलिस ने दबिश देकर चार जुआरियों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से 8100 रुपए नगदी पुलिस ने बरामद किया है। मिली जानकारी के अनुसार बिल्हा पुलिस को सूचना मिली कि देव किरारी खार में जुए की महफिल जमी हुई है। जिसपर पुलिस ने मौके पर दबिश दी। जहां धमनी निवासी महावीर डोंगरे , रहंगी जोगीपुर निवासी मनोज दास मानिकपुरी,तिफरा निवासी राजाराम साहू,पेण्ड्री निवासी चन्द्रभान मोहले रंगे हाथों जुआ खेलते पकड़ाए है। जिनके कब्जे से पुलिस ने 52 पत्ती ताश, बोरी फट्टी सहित नगदी रकम 8100 बरामद किया है। उक्त मामले में बिल्हा पुलिस ने जुआ एक्ट के तहत् वैधानिक कार्यवाही की गयी है। प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बिल्हा निरीक्षक उमेश कुमार साहू, उप निरीक्षक शत्रुहन प्रसाद लहरे, प्र.आर. रूपेश तिग्गा, आरक्षक संतोष मरकाम, मौसम साहू, सतीश साहू एवं ज्वाला सिंह सोनी की अहम भूमिका रही।