छत्तीसगढ़बिलासपुर

बिलासपुर से किसे मिलेगी टिकट, इस पर कयास जारी, आशीष शुक्ला साबित हो सकते हैं डार्क हॉर्स

मुमकिन है कि अगले कुछ घंटों में या फिर एक-दो दिनों में इस पर से भी पर्दा उठ जाएगा

आकाश दत्त मिश्रा

रविवार शाम को भारतीय जनता पार्टी ने 185 उम्मीदवारों का ऐलान किया, जिसमें छत्तीसगढ़ के भी 5 प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए गए हैं। इसी के साथ यह चर्चा जोर पकड़ती जा रही है कि बिलासपुर में लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कौन होंगे। अलग अलग खेमों से अलग अलग नाम उभर कर सामने आ रहे हैं । पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल को बड़ा दावेदार माना जा रहा है तो वही आर एस एस के डॉक्टर विनोद तिवारी के नाम की भी चर्चा है, लेकिन इसी दौरान एक नया नाम तेजी से उभर कर सामने आया है और वह है अधिवक्ता आशीष शुक्ला का नाम। बताया जा रहा है कि बिलासपुर लोकसभा सीट के लिए आशीष शुक्ला का नाम लगभग फाइनल कर लिया गया है और इसी वजह से उन्हें दिल्ली बुलाया गया है। फिलहाल दिल्ली में संसदीय समिति की बैठक चल रही है और दावा किया जा रहा है उसके बाद कभी भी बिलासपुर लोकसभा सीट भाजपा प्रत्याशी के बतौर आशीष शुक्ला के नाम का ऐलान किया जा सकता है।

अधिकांश लोगों के लिए आशीष शुक्ला का नाम भले ही अपरिचित हो लेकिन उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि राजनीतिक रही है। खुद आशीष शुक्ला 15 वर्षों से बिलासपुर उच्च न्यायालय में शासकीय अधिवक्ता रहे हैं ,उनके पिता मदनलाल 1977 के दौरान जांजगीर से सांसद थे । उनका परिवार आर एस एस से जुड़ा हुआ है। आशीष शुक्ला भले ही सक्रिय राजनीति में ना रहे हो लेकिन उनके बड़े भाई एल्डरमैन मनीष शुक्ला किसी परिचय के मोहताज नहीं है। आर एस एस और भारतीय जनता पार्टी की पारिवारिक पृष्ठभूमि, वकालत का पेशा और साफ छवि की वजह से भारतीय जनता पार्टी उन पर दांव खेल सकती है। फिलहाल जो कुछ संभावित नाम सामने हैं उनमें आशीष शुक्ला की दावेदारी इसलिए भी बेहतर मानी जा रही है क्योंकि पार्टी ने खुद उन्हें इस वक्त दिल्ली बुलाया है और वे दिल्ली में ही है। अगर पूर्व सांसद मदन लाल शुक्ल के बेटे आशीष शुक्ला को लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाया जाता है तो फिर इसे यह माना जाएगा कि पिछले कुछ समय से लगातार जो ब्राह्मण प्रत्याशी की मांग की जा रही थी, उस पर भारतीय जनता पार्टी ने गंभीरता से निर्णय लिया है ।मुमकिन है कि अगले कुछ घंटों में या फिर एक-दो दिनों में इस पर से भी पर्दा उठ जाएगा।

error: Content is protected !!
Letest
तालाब किनारे चल रहे जुए के फड़ में पुलिस ने की छापेमारी... मौके से 5 जुआरी गिरफ्तार, कब्जे से नगदी और... कोटा में कांग्रेस का चक्काजाम.... ग्रामीण क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं को लेकर जताया गया आक्रोश, बिलासपुर : थाना प्रभारियों का तबादला...एसएसपी ने किया फ़ेरबदल, रतनपुर में संजय सिंह राजपूत तो हिर्री ... बिलासपुर:- युक्तियुक्तकरण में हाईकोर्ट आदेश की अवमानना का मामला...डीईओ ने कनिष्ठ लेखा परीक्षक को किय... तखतपुर अंधे कत्ल का खुलासा : 12 घंटे में पुलिस ने सुलझाई गुत्थी....पांच आरोपी गिरफ्तार, इसलिए रची थी... ताबड़तोड़ छापेमारी:- जिले के मस्तूरी, बिल्हा, तखतपुर और कोटा ब्लॉक के 23 खाद दुकानों का औचक निरीक्षण, ... सीपत पुलिस ने दो साल से फरार गुंडा बदमाश को किया गिरफ्तार...कई मामले है दर्ज, हाइवे पर ट्रेलर चालक से लूटपाट करने वाला 1 आरोपी गिरफ्तार..कब्जे से मोबाईल और नगदी जब्त, 2 फरार आरोप... तखतपुर :- धार्मिक स्थल पर खौफनाक वारदात, पुजारी की हत्या से गांव में दहशत, एसएसपी पहुंचे मौके पर VIDEO रतनपुर: मदनपुर पंचायत सचिव पर ढाबा संचालिका को कार्रवाई की धमकी देकर 1.20 लाख रुपए की अवैध वसू...