भुवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर – जौहरी के सुने घर से लाखो के आभूषण सहित नगदी रकम चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। जहा छटठी कार्यक्रम में गए जौहरी के किराए के घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने लाखो रुपए के गहने सहित 50 हजार रुपए पर अपना हाथ साफ किया है। यह पूरा मामला सकरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम परसदा का है। जहा क्वार्टर नंबर LIG , 222 में रहने वाले कन्हैया सोनी जो पेशे से एक जौहरी है। जिनकी दुकान गनियारी में कन्हैया ज्वेलर्स के नाम से सालो से संचालित है। वह मूल रूप से तखतपुर के निवासी है। जो अपने व्यवसाय के कारण परसदा में अपने परिवार के साथ किराए में रहते थे। रोज की तरह वह गनियारी स्थित अपने दुकान को बंद करके 19 जनवरी को करीब 8 बजे रात अपने किराए के घर पहुंचे। जहां दुकान से लाए जेवर को वह अपने लोकर में रख तखतपुर में पारिवारिक छटठी कार्यक्रम में शामिल होने अपने बेटी के साथ घर को ताला लगाकर चले गए।
जब वह 20 जनवरी को सुबह वापस लौट तो देखा कि मकान के बाहर का ताला कटा हुआ था और चैनल गेट का भी ताला कटा हुआ था। वही मेन गेट का कडा कटा हुआ था। जब प्रार्थी घर के अंदर जाकर देखा तो बैठक रूम में रखे आलमारी का लॉकर टुटा हुआ था और उसमे रखे बैग में तीस ग्राम टाप्स, 25 ग्राम लकेट, 20 ग्राम मंगलसूत्र, 20 ग्राम गेहूं दाना, 01 नग हार, कान सुई धागा, बिंदिया, नथ, दोनों बच्चों का चैन एवं चांदी का सामान लच्छा, कडा, पायजेब, पैरी, करधन, सांटी, पायल, पैर का कडा, मोटा पायजेब सहित नगदी 50 हजार रकम नहीं थी। जिसे किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया था। जिसकी लिखित शिकायत प्रार्थी ने सकरी थाने में दर्ज कराई है। मामले में सकरी पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।