भुवनेश्वर बंजारे
तखतपुर – पुरानी रंजिश मिटाने चौक में खड़े युवक पर जानलेवा हमला करने का मामला प्रकाश में आया है। जिसकी लिखित शिकायत आजाद नगर तखतपुर निवासी कैलाश टंडन द्वारा तखतपुर थाने में दर्ज कराई गई है। जहाँ उन्होंने बताया कि प्रार्थी अपने भाई कलेश्वर टंडन आजाद नगर चौक तखतपुर के पास बात करते हुए 19 जनवरी को रात करीब 10 बजे खड़े थे। इसी बीच चौक के पास ही मनोज लहरे का घर है जो कलेश्वर टंडन को देखकर पुरानी रंजीश को लेकर गंदी गंदी अश्लील गाली देने लगा। कलेश्वर टंडन द्वारा मना करने पर मनोज लहरे अपने भतीजे कवीराज लहरे और नानु लहरे को बुलाया और कलेश्वर टंडन को जान से मारने की धमकी देते हुए कवीराज और नानू हाथ मुक्का से और मनोज लहरे हाथ मे रखे चाकू से कलेश्वर टंडन के दाहिने कमर के पास मार दिया। इधर घटना के बाद सभी आरोपी मौके से भाग निकले। वही घायल के परिजनों ने उन्हे आनन फानन में बिलासपुर स्थित वंश अस्पताल मे भर्ती कराया है। जहाँ उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। मामले में प्रार्थी की शिकायत पर तखतपुर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।