बिलासपुर

सड़क सुरक्षा अभियान:- पत्रकारों को वितरित किए गए हेलमेट, समाज को दिया गया जागरूकता संदेश,

रमेश राजपूत

बिलासपुर – सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जागरूकता बढ़ाने के लिए पुलिस विभाग द्वारा लगातार कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को पुलिस लाइन स्थित बिलासा गुड़ी परिसर में पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए शहर के पत्रकारों को हेलमेट वितरित किए। यह कदम न केवल पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया, बल्कि इसके माध्यम से समाज में हेलमेट के उपयोग को बढ़ावा देने का संदेश भी दिया गया।कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में हेलमेट न पहनने के कारण 60% मामलों में लोगों की जान चली जाती है। हेलमेट सिर को चोट से बचाने का सबसे प्रभावी साधन है। उन्होंने पत्रकारों से आग्रह किया कि वे दिए गए हेलमेट का नियमित रूप से उपयोग करें और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने में अपना योगदान दें। उन्होंने यह भी कहा कि पत्रकार समाज में एक बड़ी भूमिका निभाते हैं और उनका यह कदम समाज में सकारात्मक प्रभाव डालेगा। हेलमेट वितरण की शुरुआत बिलासपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष इरशाद अली से की गई।अध्यक्ष की मांग पर एसपी रजनेश सिंह ने भरोसा दिलाया कि आने वाले दिनों में शहर के सभी पत्रकारों को हेलमेट प्रदान किया जाएगा।

पहले चरण में शुक्रवार को 100 पत्रकारों को हेलमेट वितरित किए गए। एसपी ने बताया कि जनवरी का पूरा माह सड़क सुरक्षा अभियान के तहत मनाया जा रहा है। अभियान के पहले दो सप्ताह में ट्रैफिक इंजीनियरिंग, जागरूकता और यातायात नियमों के पालन को सख्ती से लागू किया गया। अब हेलमेट वितरण के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सड़क पर सुरक्षित रहने के लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य है। साथ ही, बिना हेलमेट टू-व्हीलर चलाने वालों पर कार्रवाई जारी रहेगी। इस अवसर पर एसपी ने कहा कि हेलमेट न केवल दुर्घटनाओं से बचाव करता है, बल्कि यह जीवन को सुरक्षित रखने का भी माध्यम है। उन्होंने अपील की कि हर नागरिक सड़क पर चलते समय यातायात नियमों का पालन करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। कार्यक्रम में एडिशनल एसपी राजेंद्र जायसवाल सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Letest
मस्तूरी: छत का सपना, भ्रष्टाचार ने छीना....आवास मित्र ने 95 हजार डकारे, हितग्राही आज भी बेघर तालापारा में जुआरियों पर पुलिस की कार्यवाही...खुलेआम जुआ खेल रहे 11 आरोपी गिरफ्तार, मस्तूरी : ट्रांसफार्मर में मरम्मत के दौरान युवक की हुई थी मौत.. सुरक्षा संसाधनों के अभाव में कार्य क... रेलवे स्टेशन के पास अवैध रूप से गांजा लेकर खड़े 2 आरोपी गिरफ्तार....कब्जे से 4 लाख का गांजा बरामद मस्तूरी क्षेत्र के राशन दुकान संचालन के लिए मंगाए जा रहे आवेदन.... 19 सितम्बर तक अंतिम समय निर्धारित जुआरियों की महफ़िल में पुलिस की छापेमारी...मौके से 7 जुआरी गिरफ्तार, नगदी और ताशपत्ती जब्त मस्तूरी: नवविवाहिता को जबरन कीटनाशक पिलाकर मारने की कोशिश....पति सहित ससुराल वालों पर अपराध दर्ज ग्राम पंचायत बरेली में सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन, कांग्रेस नेता अरविंद लहरिया रहे शामिल मस्तूरी:- घर से अचानक गायब मासूम हिमांशु की 15 km. दूर नहर में मिली लाश फर्जी एजेंसी के नाम पर 23.50 लाख की ठगी....शहर का युवा व्यवसायी बना शिकार, सिटी कोतवाली पुलिस ने किय...