
रमेश राजपूत
बिलासपुर – जिले मे ऑपरेशन प्रहार अभियान के तहत अवैध कबाड़ पर तोरवा पुलिस ने कार्यवाही की है। जहाँ अवैध कबाड़ के साथ एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार तोरवा पुलिस को सूचना मिली कि
कासिमपारा कबाड़ी दुकान में अवैध रूप से कबाड़ रखा गया है। जिसपर तोरवा पुलिस ने मौके पर दबिश दी। जहां एक नग कंप्यूटर का मॉनिटर, तीन साइकिल का फ्रेम,
लोहे का छड़ 20 नग, लोहे का चौकोर एंगल 04 नग, लोहे का एंगल बड़ा 08 नग , लोहे का छड़ मोटा 04 नग मिला। जिसके संबंध में कोई वैध दस्तावेज कासिमपारा निवासी फारूक मियां ने प्रस्तुत नही किया। जिसपर तोरवा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 35(1), बीएनएसएस / 303 (2) बीएनएस के तहत कार्यवाही की गई है।