
रमेश राजपूत
बिलासपुर – शादी में शामिल होने गई महिला के पर्स से लाखों रुपए के गहने चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है इसकी लिखित शिकायत चकरभाठा निवासी मंजू दीक्षित ने सकरी थाने में दर्ज कराई है जहां उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि 9 मई को अपने जेठानी के भाई के शादी में शामिल होने गणेश वाटिका गई हुई थी जहां शाम को होने वाले फंक्शन में पहनने के लिए एक सोने का हार, एक जोड़ी सोने का झुमका अपने पर्स में रखकर लाई थी दोपहर को हल्दी के कार्यक्रम के दौरान प्रार्थिया ने अपने पर्स को अपनी भतीजी को देकर किसी काम के लिए चली गई थी। जब वह 1 घंटे में वापस आकर देखी कि उसका पर्स वहां लावारिस हालत में पड़ा हुआ था, जिसमें रखें उनके जेवर वहां से गायब है काफी खोजबीन के बाद भी गहने नहीं मिलने की स्थिति में प्रार्थियां घटना की शिकायत सकरी थाने में दर्ज कराई है जिस पर सकरी पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।