रमेश राजपूत
बिलासपुर – नगरीय निकाय चुनाव के लिए उलटी गिनती शुरू हो गई है, और प्रत्याशी अपने-अपने वार्ड में जनता से समर्थन मांगने में जुटे हैं। इस बीच बिलासपुर नगर निगम के वार्ड क्रमांक 05 डॉ. खूबचंद बघेल नगर में जनता के बीच बड़ा सवाल उठ खड़ा हुआ है – “कहाँ है विकास?” वार्डवासियों ने कांग्रेस के पूर्व पार्षद के कार्यकाल को लेकर असंतोष जताया है। जनता का कहना है कि चुनाव के दौरान जो वादे किए गए थे, वे पूरे नहीं हुए। सड़क, पानी, सफाई और अन्य मूलभूत सुविधाओं की स्थिति जस की तस बनी हुई है। वार्ड में आज भी कई समस्याएँ बरकरार हैं, जिससे लोगों में नाराजगी है। अब एक बार फिर चुनावी माहौल गरमाने लगा है, और वार्डवासी एक योग्य प्रत्याशी को चुनने की बात कर रहे हैं। जनता का झुकाव भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राजेश त्रिवेदी की ओर दिखाई दे रहा है। त्रिवेदी पहले भी नगर पंचायत में उपाध्यक्ष रह चुके हैं, और उनके कार्यकाल को लेकर सकारात्मक प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। जनता का मानना है कि वार्ड के समुचित विकास के लिए इस बार उन्हें एक सक्षम प्रतिनिधि को चुनना होगा, जो न सिर्फ वादे करे बल्कि जमीनी स्तर पर विकास कार्यों को पूरा भी करे। ऐसे में भाजपा प्रत्याशी राजेश त्रिवेदी को वार्डवासियों द्वारा एक मजबूत विकल्प माना जा रहा है।