राष्ट्रीय

कैसे बन गया जेसीबी ट्रेंड ? क्या है जेसीबी जोक्स के पीछे की असली कहानी ?

विज्ञापन जेसीबी कंपनी को करोड़ों खर्च कर मिलना था वह यूं ही सोशल मीडिया में मीम के जरिए मिल गया

बिलासपुर प्रवीर भट्टाचार्य

लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद मेंन स्ट्रीम मीडिया और सोशल मीडिया पर चुनाव परिणाम, भारतीय जनता पार्टी और मोदी ही ट्रेंड कर रहा था। लेकिन अचानक इसके बीच ऐसा कुछ ट्रेंड करने लगा जो अधिकांश लोगों की समझ में ही नहीं आया। सोशल मीडिया की दुनिया भी निराली है ।जहां कब क्या क्लिक कर जाए, कहना मुश्किल है। कभी एक आंख मारती लड़की रातों-रात पॉपुलर हो जाती है, तो कभी जेसीबी पर जो देखो वह पोस्ट करने लगता है। लोकसभा चुनाव परिणामों के एक या दो दिन बाद अचानक सोशल साइट्स पर जेसीबी जोक्स ट्रेंड करने लगे।

जेसीबी को लेकर तरह तरह के चुटकुले और मीम बनाए जाने लगे। अधिकांश लोगों को समझ ही नहीं आया यह जेसीबी जोक्स क्या बला है और इसके साथ इस तरह की बातें क्यों जोड़ी जा रही है। सोशल मीडिया पर इसी तरह अचानक से कुछ भी ट्रेंड करने लगता है। असल में मौजूदा जेसीबी ट्रेंड के पीछे बॉलीवुड एक्ट्रेस और पूर्व पोर्न स्टार सनी लियोन की मुख्य भूमिका है। कुछ समय पहले सनी लियोन ने एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी, जिसमें वह जेसीबी मशीन पर खड़ी थी और अपनी फोटो के साथ उसने कैप्शन लिखा था कैरियर चेंज lol । सनी लियोन के इस तस्वीर के बाद यूजर्स ने उस पर कमेंट करने शुरू किए । देखते ही देखते सामान्य सी एक तस्वीर को 40 लाख से एक करोड़ तक के लोगों ने देख लिया जो हैरानी का विषय है।

इसके बाद लोग इस पर कमेंट करने लगे। कुछ लोगों ने कहा कि इंडिया में लोग इतने खाली बैठे हैं की जेसीबी की एक तस्वीर को करोड़ों लोग देख रहे हैं। इसके बाद यह चुटकुला बनने लगा कि इंडिया में लोग इतनी ठलहे बैठे हैं कि कहीं अगर जेसीबी की खुदाई चल रही है हो तो वे वहां भी उसे देख कर घंटों टाइम पास कर सकते हैं। फिर तो यहां कल्पनाओं के घोड़े दौड़ने लगे और राजनीति से लेकर हर क्षेत्र में जेसीबी को लेकर जोके बनने लगे। जिसमे जगह-जगह के फोटो शेयर करते हुए फोटोशॉप के साथ बेहद मनोरंजक पोस्ट किए गए।इसके बाद अचानक से जेसीबी की खुदाई ट्रोल करने लगी और लोग हजारों की संख्या में मीम बनाने में जुट गए ।

सनी लियोन ने भी नहीं सोचा होगा की जेसीबी मशीन पर चढ़कर खिंचाई गई एक तस्वीर इस तरह से वायरल हो जाएगी। इस ट्रेंड का सबसे अधिक फायदा जेसीबी कंपनी को हुआ। लोग जेसीबी मशीन के बारे में अधिक से अधिक जानकारियां उपलब्ध कराने लगे। जो विज्ञापन जेसीबी कंपनी को करोड़ों खर्च कर मिलना था वह यूं ही सोशल मीडिया में मीम के जरिए मिल गया।

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर:- गोलबाजार में पुलिस टीम पर हमला...तीन आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज, होलिका दहन के दौरान हुआ विवाद.... युवक पर चाकू से जानलेवा हमला, आरोपी पर मामला दर्ज, पचपेड़ी:- विवाद कर युवक पर हंसिए से हमला....होली के दौरान हिंसक घटना, जमीन के फर्जी दस्तावेज से 1 करोड़ 75 लाख रुपए की ठगी का मामला...1 आरोपी गिरफ्तार, बिलासपुर:- अज्ञात महिला की हत्या की गुत्थी सुलझी, 12 घंटे में आरोपी पति गिरफ्तार...चरित्रशंका बनी हत... भाजपा मल्हार मंडल के अध्यक्ष बने रंजीत सिंह ठाकुर, कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल ठगी की रकम म्युल एकाउंट से निकालने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे....जांच जारी, भाजपा ने बिलासपुर जिले के शेष मंडल अध्यक्षों की घोषणा...इन्हें मिली जिम्मेदारी, अवैध संबंधों की कीमत बनी मौत.... दोस्त ही निकला कातिल, रेलवे ट्रेक पर मिली थी लाश, डिप्टी कलेक्टर नितिन तिवारी बनाये गए कोटा एसडीएम....कलेक्टर ने जारी किए आदेश,