
उदय सिंह
जांजगीर चाम्पा – जिले में जुआ, सट्टा खिलाने वालो के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम में थाना अकलतरा, सायबर टीम जांजगीर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि थाना अकलतरा क्षेत्र के ग्राम सोनादुला लीलागर नदी के पास कुछ लोग तास पत्ती से रूपयें पैसा का दांव लगाकर काट पत्ती नामक जुआ खेल रहें है कि सूचना पर रेड कार्यवाही किया गया मौके पर आरोपी नागेन्द्र कुमार सूर्यवंशी उम्र 25 साल निवासी नरगोड़ा, दिप सिंह टण्डन उम्र 23 साल निवासी बोरसी थाना पामगढ़, मोहनिश कुमार सूर्यवंशी उम्र 32 साल निवासी नरगोड़ा, मनीष यादव उम्र 23 साल निवासी कोटमीसोनार, हरिश टंडन उम्र 28 साल निवासी बोरसी, प्रहलाद साहू उम्र 27 साल निवासी कोटमीसोनार, विष्णुकांत टंडन उम्र 34 साल निवासी नरियरा, राजकुमार साहू उम्र 39 साल निवासी बरबसपुर कोरबा को जुआ खेलते पाया गया जिनके कब्जे से कुल नगदी 70,760/रू एवं 52 पत्ती तास, बोरी फट्टी तथा घटना स्थल से 05 नग मोटर सायकल एवं एक ब्रेजा कार बरामद कर आरोपियों के विरूद्ध थाना अकलतरा में जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया है। उपरोक्त कार्यवाही में प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक संगम राम, निरी. दिनेश कुमार यादव थाना प्रभारी अकलतरा, उपनिरी पारस पटेल सायबर सेल, सउनि अरूण सिंह, सियाराम यादव, आर बृजपाल बर्मन थाना अकलतरा, प्रआर, मनोज तिग्गा, आर. गिरीश कश्यप, अर्जुन यादव, सिदार सिंह पैकरा सायबर सेल का सराहनिय योगदान रहा।