
रमेश राजपूत
बिलासपुर – नगर पालिक निगम बिलासपुर के सहायक रिटर्निंग अधिकारी द्वारा जारी आदेश के अनुसार, पटवारी हल्का नंबर 32 सरकण्डा के पटवारी पराग महिलाने तहसील-बिलासपुर को 15 फरवरी 2025 को मतगणना संबंधी कार्यों में अनुपस्थित रहने पर सस्पेंड कर दिया है। सहायक रिटर्निंग अधिकारी ने पाया कि उक्त पटवारी के मतगणना कार्यों में उपस्थित नही होने की वजह से बाधा उत्पन्न हुई।

प्रशासन ने इसे गंभीरता से लेते हुए छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम, 1966 के तहत यह कार्रवाई की है। उक्त पटवारी को सस्पेंड कर तहसील कार्यालय बिलासपुर में संलग्न किया गया है। इसके साथ ही विकास कुमार जायसवाल, पटवारी, हल्का नंबर 19, ग्राम भरारी, तहसील-बिलासपुर को हल्का नंबर 32 सरकंडा का प्रभार सौंपा गया है।