
टेकचंद कारड़ा
तखतपुर – कवर्धा से बिलासपुर की ओर जा रही मां शारदा ट्रेवल्स की एक बस में दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें बस परिचालक की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना ग्राम जरहागांव में हुई, जब एक यात्री को बैठाते समय परिचालक मोबाइल पर बात कर रहा था। इसी दौरान संतुलन बिगड़ने से वह बस से नीचे गिर गया और पिछले पहिए के नीचे आ गया। मिली जानकारी के अनुसार, राममिलन तिवारी, निवासी ग्राम बरेला, बस परिचालक के रूप में कार्यरत था। सोमवार दोपहर करीब 1:30 बजे जब बस ग्राम जरहागांव पहुंची, तो परिचालक एक यात्री को बस में चढ़ाने के दौरान मोबाइल पर बात कर रहा था। इसी दौरान वह यात्री से टकरा गया और संतुलन खो बैठा।
दुर्भाग्यवश, वह बस के पिछले पहिए के नीचे आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर तखतपुर थाना प्रभारी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बस को रुकवाया और यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालकर बस को थाने में खड़ा कराया। हादसे के वक्त बस चालक रोहित कुमार साहू बस चला रहा था, जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने बस क्रमांक CG 10 AQ 7732 को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। इस दर्दनाक घटना के बाद बस परिचालकों और यात्रियों को यात्रा के दौरान सावधानी बरतने की चेतावनी दी गई है।