
रमेश राजपूत
बिलासपुर – मंगलवार की दोपहर सिरगिट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोरमी में एक तेज रफ्तार गिट्टी से लोड माजदा ट्रक के चालक ने पहले तो एक बाइक को अपनी चपेट में लिया फिर सड़क किनारे एक घर के बाहर बैठी युवती को ठोकर मारते दीवार में जा घुसी, जिसमें युवती की मौत हो गई। जिसके बाद घटना से आक्रोशित लोगों ने सिरगिट्टी चौक में करीब आधे घंटे तक चक्काजाम कर दिया, जिन्हें मौके पर पहुँची पुलिस ने समझाईश दी तब मामला शांत हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार घटना दोपहर 12 बजे के करीब की है जहाँ माजदा ट्रक क्रमांक सीजी 10 के आर 0933 बिलासपुर की ओर से तेज रफ्तार में आ रही थी, जो कोरमी में प्रार्थी पन्ना लाल धुरी के घर पास पहुँची ही थी कि माजदा के चालक ने वाहन से अपना नियंत्रण खो दिया
और एक डिस्कवर बाइक क्रमांक सीजी 10 ए ई 0318 को पीछे ठोकर मारते हुए अपने घर के बाहर बैठी युवती अन्नपूर्णा धुरी 22 वर्ष को अपनी चपेट में ले लिया जिससे गंभीर रूप से घायल युवती की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से मौके पर हड़कंप मच गया और ग्रामीण मौके पर जुट गए, जिसकी सूचना सिरगिट्टी पुलिस को दी गई।
आक्रोशित ग्रामीणों ने सिरगिट्टी चौक में किया चक्काजाम…
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने उचित मुआवजे और कार्रवाई की मांग करते हुए सिरगिट्टी चौक में चक्काजाम कर दिया, जहाँ मौके पर पहुँची पुलिस ने उन्हें समझाईश दी, जहाँ ग्रामीणों से चर्चा के बाद पहुँचे तहसीलदार ने प्रशासन की तरफ से तत्काल 25 हजार रुपए की सहायता राशि प्रदान की
वही गाड़ी मालिक को मौके पर बुलाकर 1 लाख 50 हजार रुपए की राशि दिलाने पर सहमति बनी जिस पर गाड़ी मालिक ने 50 हजार रुपए नगद और 1 लाख का चेक परिजनों को प्रदान किया तब मामला शांत हुआ और चक्काजाम समाप्त हुआ।