
रमेश राजपूत
रतनपुर – बीते शनिवार की दरमियानी रात में एक लड़की हाईवे रोड भरारी के पास रोते हुये खड़ी थी जिसे पुलिस हाईवे पेट्रोलिंग द्वारा अकेले तथा रोते देखकर पूछने पर अपने साथी द्वारा शारीरिक संबंध बनाने दबाव बनाया मना की तब उसके साथ मारपीट किये जाने की बात कही, पुलिस के द्वारा पीड़िता को थाना रतनपुर लाया गया जहाँ पीडिता ने घटना की पूरी आप बीती बताई, लगभग 04 साल पूर्व अभियुक्त से जान पहचान हुई थी उसी बात का फायदा उठाकर घुमने के बहाने आरोपी के द्वारा पीडिता को खूटाघाट हरियाली में दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था, पीडिता अपने परिवार की इज्जत के डर से उक्त घटना को किसी को नही बताई इसी बात का फायदा उठाकर आरोपी द्वारा पीडिता के साथ मर्जी के खिलाफ दबाव बनाकर शारीरिक संबंध बनाता रहा पीडिता के साथ शनिवार को भी जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया तथा मारपीट किया, जिसकी रिपोर्ट पर महिला संबंधी अपराध में त्वरित कार्यवाही करने के निर्देशन पर थाना रतनपुर प्रभारी द्वारा टीम तैयार कर अभियुक्त को फरार होने के पूर्व गिरफ्तार कर लिया गया।