
रमेश राजपूत
बिलासपुर – त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण में कल जनपद पंचायत बिल्हा में चुनाव होंगे। मतदान दलों को सामग्री वितरण कर मतदान केन्द्रों की ओर रवाना कर दिया गया है। कल 20 फरवरी 2025 को होने वाले चुनाव में रिजर्व सहित 517 मतदान दल बनाए गए हैं। बिल्हा ब्लॉक में निर्वाचन संबंधी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
मतदान केन्द्रों में मतदाताओं की सुविधा के सभी इंतजाम किये गये हैं। बिल्हा में 127 ग्राम पंचायत है जिनमें 470 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। बिल्हा में कुल 1 लाख 21 हजार पुरूष मतदाता एवं 1 लाख 20 हजार 732 महिला मतदाता और 3 तृतीय लिंग के मतदाता है जो निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग कर अपने जनप्रतिनिधियों का चुनाव करेंगे। मतदान का समय सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा।