कोरबा

देसी कट्टे से फायर कर हत्या की कोशिश…..फरार आरोपी गिरफ्तार, देसी कट्टा और कारतूस बरामद,

रमेश राजपूत

कोरबा – पुलिस ने हत्या के प्रयास के एक मामले में मुख्य आरोपी हिमांशु यादव को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से एक देसी कट्टा और चार जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। इस मामले में दो अन्य विधि से संघर्षरत बालकों की भी संलिप्तता पाई गई है। मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित जो सिविल लाइन, रामपुर, कोरबा में रहकर होटल और दूध बिक्री का कार्य करता है, रोज की तरह 8 फरवरी की शाम 6:30 बजे रवि डेयरी के पीछे स्थित फैक्ट्री में दूध देने गया था। इस दौरान तीन नाबालिग लड़के उसे संदिग्ध रूप से घेरकर घूम रहे थे। जब वह फैक्ट्री से बाहर निकला, तभी हिमांशु यादव ने देसी कट्टे से उस पर गोली चला दी। पीड़ित ने सतर्कता दिखाते हुए तुरंत फैक्ट्री का गेट बंद कर अपनी जान बचाई और पुलिस को सूचना दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यू.बी.एस. चौहान के मार्गदर्शन में साइबर सेल एवं थाना सिविल लाइन की संयुक्त टीम आरोपियों की तलाश में जुट गई।

मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी हिमांशु यादव निवासी प्रयागपुर, उत्तरप्रदेश को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि दो अन्य नाबालिगों की पारिवारिक पृष्ठभूमि की जांच की जा रही है। गिरफ्तारी के दौरान हिमांशु यादव के पास से एक देसी कट्टा और चार जिंदा कारतूस बरामद हुए। पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। उल्लेखनीय है कि इस घटना में शामिल एक अन्य नाबालिग पहले भी हत्या के प्रयास के एक मामले में संलिप्त पाया गया था। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि त्वरित कार्रवाई की जा सके। कोरबा पुलिस अपराध नियंत्रण एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

error: Content is protected !!
Letest
दूसरी पत्नी के विवाद में पहली पत्नी पर ब्लेड से जानलेवा हमला....आरोपी पति पर मामला दर्ज चरित्र शंका में पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, कोटा पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार सूर्य उपासना का सबसे बड़ा महापर्व... श्रमदान कर छटघाट में की गई सफाई...रविवार को खरना पूजा के साथ शुर... शराब के लिए पैसे नही देने पर ग्रामीण की गला घोंटकर हत्या.... दो आरोपी गिरफ्तार मस्तूरी में धर्मांतरण का मामला उजागर...पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया अपराध, प्रार्थना सभा ... सेक्सटॉर्शन:-अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 1.50 लाख की ठगी, तीन आरोपियों पर मामला दर्ज रामटेकरी के पास झगड़े के दौरान चाकूबाजी की घटना...युवक की बेरहमी से पिटाई कर दो आरोपीयो ने दिया घटना... अरपा माता की महाआरती के साथ छठ महापर्व का शुभारंभ....जनप्रतिनिधियों ने मांगी शांति और खुशहाली की काम... नेशनल हाईवे पर लूटपाट करने वाला आरोपी जयरामनगर से गिरफ्तार.....अकलतरा पुलिस ने की कार्रवाई शहर में रसूखदार जुआरियों के फड़ पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही.... भाजपा पदाधिकारी, पार्षद और विधायक के ...