बिलासपुर

अटल श्रीवास्तव ने भाजपा नेताओं पर लगाए गंभीर आरोप ,कहा भ्रष्ट अधिकारियों को बचाने की कर रहे कोशिश

डेस्क

कांग्रेस प्रदेश महामंत्री अटल श्रीवास्तव ने कहा कि छत्तीसगढ़ के भाजपा सांसद,विधायक भ्रष्टाचारी अधिकारियो को बचाने के लिए काम कर रहे है जबकि छत्तीसगढ़ की जनता उन्हें जनहित ,विकास के मुद्दे पर चुन कर भेजी है । छत्तीसगढ़ के विकास के लिए केंद्र सरकार से सहायता लाना छोड़ उन अधिकारियों को बचाने के लिए कार्य कर रहे है ,जो भाजपा कार्यकाल में उनके चहेते रहे है ,शायद इन नेताओं को इस बात का भय है कि कहीं पुलिस के हाथ उनके तक न पहुच जाए । प्रदेश महामंत्री अटल श्रीवास्तव ने विज्ञप्ति जारी कर इसका कड़ा विरोध किया। छत्तीसगढ़ के सांसद अरुण साव सहित अन्य सांसद कल केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर से मिलकर गत दिनों हटाये गए पूर्व आई ए एस के बचाव पक्ष में दलील दिए । जबकि वह आई ए एस के ऊपर “रेडियस वाटर ” मामले सहित कई गम्भीर आरोप है ।

उन्होंने आगे कहा कि भाजपा अपने कार्यकाल के घोटालों को छिपाने के लिए अलग अलग हथकंडे अपना रही है ,कभी जनहित के नाम पर माननीय न्यायालय के शरण मे जा रही है तो कभी केंद्रीय मंत्री से मिलकर बचाव कर रहे है । महामंत्री ने कहा कि भाजपा के 15 वर्षों में विकास के नाम पर खुल के भ्रष्टाचार किया गया ,सीवरेज के नाम पर,सड़क ,जल,चिप्स में 4601 करोड़ का ई टेंडर ,नान घोटाला,कमल विहार के नाम पर ,स्काई वाक के नाम जैसे बड़े बड़े घोटाले हुए । इनके जांच से बचने के लिए कार्यवाही को बाधित किया जा रहा है ।भाजपा की चाल और चरित्र में यही अंतर है ,इनके जुबां पर कुछ है और काम कुछ कर रहे है । बिलासपुर के सांसद अरुण साव द्वारा अन्य सांसदों से मिलकर एकअधिकारी के भ्रष्टाचार को दबाने के लिए केंद्रीय मंत्री को गलत जानकारी देना सरासर गलत है क्योंकिबिलासपुर की जनता क्षेत्र के विकास के लिए चुनी है ,यह आदिवासी बाहुल्य है ,जहां किसान ,मजदूर बहुसंख्यक है ,इनके उत्थान के लिए केंद्रीय योजना का लाभ मिलना चाहिए पर स्थानीय सांसद भ्रष्ट अधिकारियो को बचाने का खेल खेल रहे है।

error: Content is protected !!
Letest
तालाब किनारे चल रहे जुए के फड़ में पुलिस ने की छापेमारी... मौके से 5 जुआरी गिरफ्तार, कब्जे से नगदी और... कोटा में कांग्रेस का चक्काजाम.... ग्रामीण क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं को लेकर जताया गया आक्रोश, बिलासपुर : थाना प्रभारियों का तबादला...एसएसपी ने किया फ़ेरबदल, रतनपुर में संजय सिंह राजपूत तो हिर्री ... बिलासपुर:- युक्तियुक्तकरण में हाईकोर्ट आदेश की अवमानना का मामला...डीईओ ने कनिष्ठ लेखा परीक्षक को किय... तखतपुर अंधे कत्ल का खुलासा : 12 घंटे में पुलिस ने सुलझाई गुत्थी....पांच आरोपी गिरफ्तार, इसलिए रची थी... ताबड़तोड़ छापेमारी:- जिले के मस्तूरी, बिल्हा, तखतपुर और कोटा ब्लॉक के 23 खाद दुकानों का औचक निरीक्षण, ... सीपत पुलिस ने दो साल से फरार गुंडा बदमाश को किया गिरफ्तार...कई मामले है दर्ज, हाइवे पर ट्रेलर चालक से लूटपाट करने वाला 1 आरोपी गिरफ्तार..कब्जे से मोबाईल और नगदी जब्त, 2 फरार आरोप... तखतपुर :- धार्मिक स्थल पर खौफनाक वारदात, पुजारी की हत्या से गांव में दहशत, एसएसपी पहुंचे मौके पर VIDEO रतनपुर: मदनपुर पंचायत सचिव पर ढाबा संचालिका को कार्रवाई की धमकी देकर 1.20 लाख रुपए की अवैध वसू...