
उदय सिंह

मल्हार– निकाय चुनाव में जहाँ नगर निगम क्षेत्र में मतदान का प्रतिशत कम रहा तो वही नगर पंचायत मल्हार के 15 वर्षों में बनाए गए 15 मतदान केंद्रों में 73% मतदान का रिकार्ड दर्ज हुुआ है जहाँ 7 हजार 292 मतदाताओ में 3 हजार 714 पुरूष और 3 हजार 577 महिला मतदाता और एक तृतीय लिंग समुदाय का मतदाता दर्ज है। जिनमे से 72.25 पुरुष और 73.75 महिला मतदाताओं ने उत्साह पूर्वक मतदान कर मतदान के आंकड़े को 73 प्रतिशत तक पहुँचा दिया, गौरतलब है कि स्थानिय चुनाव में मतदान का प्रतिशत अधिक होने की बात कही जा रही थी, मतदाताओ ने इस अनुमान को सही साबित किया। जिले भर से प्राप्त मतदान के प्रतिशत पर नज़र डालें तो यह अपने आप मे रिकार्ड है कि शहर के मतदाताओं से अधिक ग्रामीण मतदाताओं ने जागरूकता दिखाते हुए इस निर्वाचन प्रकिया में हिस्सा लिया।
बिलासपुर जिले के नगरीय निकायों के वोटिंग प्रतिशत

बिलासपुर पालिक निगम 53%
तखतपुर पालिका 73%
रतनपुर पालिका 77%
बोदरी नगर पंचायत 75%
बिल्हा नगर पंचायत। 75%
कोटा नगर पंचायत। 71%
मल्हार नगर पंचायत 73%
गौरेला नगर पंचायत 63%
पेंड्रा नगर पंचायत 81 %
मरवाही नगर पंचायत। 73%
बिलासपुर जिले के सभी 9 नगरीय निकाय में औसतन 71.46% मतदान हुआ।
सबसे कम बिलासपुर 53% और सबसे ज्यादा पेंड्रा में 81% रहा।