
भुवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर – स्थानीय पुलिस के नाक के नीचे लूट की घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है। इसी कड़ी में ताजा मामला हिर्री थाने का सामने आया है। जहां दो युवको ने ट्रक चालक के साथ मारपीट कर 7700 रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया है। मिली जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला हिर्री थाना क्षेत्र अंतर्गत पेंड्रीडीह स्थित राज ढाबा का बताया जा रहा है। जहा प्रार्थी रोहित कुमार विश्वकर्मा के अनुसार वह आशीर्वाद बिल्डकान कंपनी बिल्हा मोड़ हिर्री का ट्रक CG10 BS9615 को चलाता है। जो एक मार्च की रात्रि 11.30 बजे नो एंट्री होने के कारण अपने ट्रक को पेंड्रीडीह राज ढाबा के आगे रायपुर बिलासपुर मेनरोड किनारे खड़ा किया था उसी समय 02 अज्ञात लड़के उसके पास पहुंचे और उसके साथ मारपीट करते हुए 700 नगदी सहित प्रार्थी के मोबाइल से यू पी आई पेमेंट के माध्यम से 7000 रुपए ले लिए, जिसकी सूचना उन्होंने 112 को दी। जिनकी सहायता से प्रार्थी को घायल अवस्था में बिल्हा स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। इधर प्रार्थी के शिकायत के बाद हिर्री पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ़ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।