तखतपुर

तखतपुर:- खेत में पानी डालने जा रहे किसान पर शेर का हमला, गंभीर रूप से हुआ घायल….क्षेत्र में दहशत का माहौल,

टेकचंद कारड़ा

तखतपुर – ग्राम कठमुण्डा में मंगलवार सुबह एक किसान पर शेर ने हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल किसान को तखतपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसकी हालत नाजुक होने पर सिम्स, बिलासपुर रेफर कर दिया गया। इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। सूत्रों के अनुसार, कठमुण्डा निवासी शिवकुमार जायसवाल पिता जनक जायसवाल 47 वर्ष गांव के ही राजू सिंह ठाकुर के तुरतुरिया खार स्थित प्लांट को अधिया पर लेकर खेती करता है। मंगलवार सुबह करीब 6 बजे वह ट्यूबवेल चालू कर रबी फसल में पानी डालने खेत जा रहा था। रास्ते में पुलिया के दोन्द में छिपे शेर की दहाड़ सुनकर जब उसने पीछे मुड़कर देखा, तो शेर ने अचानक हमला कर दिया। हमले में किसान के हाथ, पैर और सिर पर गंभीर चोटें आईं। उसकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और किसी तरह उसे बचाया। ग्रामीणों ने तत्काल 108 एंबुलेंस को सूचना दी और उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तखतपुर पहुंचाया।

डॉक्टर ने की टाइगर बाइट की पुष्टि

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर शैलेंद्र शुक्ला ने प्राथमिक उपचार के बाद बताया कि शिवकुमार पर टाइगर बाइट के निशान पाए गए हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि हमला शेर ने ही किया था। हालत गंभीर होने के कारण उसे बिलासपुर सिम्स रेफर कर दिया गया।

वन विभाग और पुलिस मौके पर रवाना

घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग और पुलिस विभाग की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है। ग्रामीणों में दहशत का माहौल है, क्योंकि यह इलाका घने जंगलों से घिरा हुआ है और पहले भी यहां जंगली जानवरों की आवाजाही देखी गई है। वन विभाग ने आसपास के ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी है और शेर को पकड़ने के लिए इलाके में गश्त बढ़ा दी है।

error: Content is protected !!
Letest
अवैध रेत खनन पर वन विभाग की बड़ी कार्रवाई..... पाँच ट्रैक्टर-ट्रॉलियाँ जब्त दिल दहला देने वाला हत्याकांड.... प्रेम प्रसंग, पारिवारिक साजिश और पत्नी के साथ 3 साल के मासूम की निर... भाजपा नेता अक्षय गर्ग की हत्या की रची गई थी साज़िश... एक बार हुई चूक, दूसरी बार मे उतारा मौत के घाट, ... जांजगीर-चांपा पुलिस ने अंतरजिला केबल तार चोरी गिरोह का किया भंडाफोड़....11 आरोपी गिरफ्तार अवैध रूप से फ्लाई ऐश डंपिंग का खुलासा, 6 करोड़ की संपत्ति जब्त...पर्यावरण को क्षति पहुँचाने का मामला पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर 115 शहरों में अटल परिसरों का होगा लोकार्प... बिलासपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना में फर्जीवाड़ा... रोजगार सहायक बर्खास्त जनदर्शन में बड़ी संख्या में पहुँचे फरियादी... सीपत और मस्तूरी से भी पहुँचे लोग, रखी अपनी अपनी समस्याए... जेएसडब्ल्यू प्लांट के गेट के सामने प्रदर्शन करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार... अवैध पैसों की मांग करने का... ट्रक चालक से 13 लाख की लूट का मामला....पुलिस ने एक आरोपी को झारखंड से किया गिरफ्तार, अन्य फरार आरोपि...