तखतपुर

तखतपुर:- खेत में पानी डालने जा रहे किसान पर शेर का हमला, गंभीर रूप से हुआ घायल….क्षेत्र में दहशत का माहौल,

टेकचंद कारड़ा

तखतपुर – ग्राम कठमुण्डा में मंगलवार सुबह एक किसान पर शेर ने हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल किसान को तखतपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसकी हालत नाजुक होने पर सिम्स, बिलासपुर रेफर कर दिया गया। इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। सूत्रों के अनुसार, कठमुण्डा निवासी शिवकुमार जायसवाल पिता जनक जायसवाल 47 वर्ष गांव के ही राजू सिंह ठाकुर के तुरतुरिया खार स्थित प्लांट को अधिया पर लेकर खेती करता है। मंगलवार सुबह करीब 6 बजे वह ट्यूबवेल चालू कर रबी फसल में पानी डालने खेत जा रहा था। रास्ते में पुलिया के दोन्द में छिपे शेर की दहाड़ सुनकर जब उसने पीछे मुड़कर देखा, तो शेर ने अचानक हमला कर दिया। हमले में किसान के हाथ, पैर और सिर पर गंभीर चोटें आईं। उसकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और किसी तरह उसे बचाया। ग्रामीणों ने तत्काल 108 एंबुलेंस को सूचना दी और उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तखतपुर पहुंचाया।

डॉक्टर ने की टाइगर बाइट की पुष्टि

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर शैलेंद्र शुक्ला ने प्राथमिक उपचार के बाद बताया कि शिवकुमार पर टाइगर बाइट के निशान पाए गए हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि हमला शेर ने ही किया था। हालत गंभीर होने के कारण उसे बिलासपुर सिम्स रेफर कर दिया गया।

वन विभाग और पुलिस मौके पर रवाना

घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग और पुलिस विभाग की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है। ग्रामीणों में दहशत का माहौल है, क्योंकि यह इलाका घने जंगलों से घिरा हुआ है और पहले भी यहां जंगली जानवरों की आवाजाही देखी गई है। वन विभाग ने आसपास के ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी है और शेर को पकड़ने के लिए इलाके में गश्त बढ़ा दी है।

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर:- डॉक्टर दम्पति के पुत्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या... इकलौते बेटे के जाने से पसरा मातम, साइको किलर का खौफनाक राज़... प्रेमिका के इनकार पर हत्या, शव जलाकर मिटाए सबूत, महिलाओं के कपड़े पहनता... लालखदान रेलवे ट्रेक में मिली थी खून से लथपथ लाश....पुलिस ने सुलझाई दो साल पुरानी ब्लाइंड मर्डर मिस्ट... अवैध नशीली टैबलेट की खेप पहुँचाने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे...कब्जे से 42 हजार की प्रतिबंधित दवा... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद...युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, 5 आरोपी गिरफ्... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद, युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला...पेट की अंतड़िय... मोबाइल ऐप के जरिए क्रेडिट कार्ड के नाम पर 1.69 लाख की ऑनलाइन ठगी...सरकंडा थाने में मामला दर्ज खनिज विभाग की छापामार कार्रवाई... अवैध खनन और परिवहन करते 08 वाहन जब्त, दूसरी पत्नी के विवाद में पहली पत्नी पर ब्लेड से जानलेवा हमला....आरोपी पति पर मामला दर्ज चरित्र शंका में पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, कोटा पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार