
रमेश राजपूत

बिलासपुर – सेंट्रल जेल बिलासपुर में दाखिल फिर एक कैदी की मौत का मामला सामने आया है, जिसमें परिजनों ने मौत के कारणों को लेकर सवाल उठाए है, गुरुवार को सिम्स मरच्यूरी में मौजूद परिजनों ने जांच की मांग की है और इस मौत को संदिग्ध बताया है। मिली जानकारी के अनुसार सेंदरी निवासी विदेशी केंवट को पुलिस ने रेलवे क्षेत्र में चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया था, जिसकी सूचना मृतक के छोटे भाई मन्नू केंवट को दी गई थी, जिसके बाद मृतक को जेल दाखिल कर दिया गया था,

परिजनों के अनुसार 14 मई को गिरफ्तारी हुई फिर 16 मई को सिम्स में भर्ती किया गया और फिर 18 मई को मृत्यु की सूचना दी गई, इस दौरान उसके साथ जेल में किया हुआ, सिम्स में भर्ती के दौरान भी सूचना नही दी गई ऐसे तमाम सवाल परिजनों के पास है। वही इस मृत्यु के बाद परिजन न्याय की मांग कर रहे है और सेंट्रल जेल प्रबंधन पर आरोप लगा रहे है।
कुत्ते के काटने से हुई मौत…..

जब परिजनों को सिम्स चौकी से सूचना मिली कि विदेशी केंवट की मौत हो गई है तो परिजन सिम्स पहुँचे जहाँ चौकी से जानकारी मिली कि कुत्ते के काटने की वजह से उसकी मौत हुई है, परिजनों को यह कारण समझ मे नही आ रहा कि आखिर जेल दाखिल व्यक्ति को कुत्ते के काटने से तबियत बिगड़ी और उसे सिम्स में भर्ती कराया गया तो परिजनों को सूचना क्यो नही दी गई।

कुछ छुपाया जा रहा था शायद यही वजह रही होगी, मृतक के भाई ने तो मारपीट से ही मौत होने का आरोप लगाया है और जांच की मांग की है।