सीपत

चोरों की नजर अब राशन दुकान पर…ताला तोड़कर ले गए 47 बोरी चावल,सीपत थाना क्षेत्र का मामला

भुवनेश्वर बंजारे

बिलासपुर- जिले में चोरों की नजर सुने घरों के बाद अब राशन दुकानों पर है। जिले के अलग अलग थाना क्षेत्र में चोर राशन दुकानों में धावा बोलकर पीडीएस के शासकीय चावल पर अपना हाथ साफ कर रहे है। ताजा मामला सीपत थाना के क्षेत्र के ग्राम पंचायत टेकर से सामने आया है। जहाँ मंगलवार- बुधवार दरमियानी रात में अज्ञात चोरों ने राशन दुकान का ताला तोड़कर वहाँ रखे 47 बोरी चावल चोरी कर रफुचक्कर हो गए। घटना की जानकारी बुधवार को दुकान संचालक को हुई। जिसके बाद उन्होने मामले की शिकायत सीपत थाने में दर्ज कराई है।

जहा पंचायत के सरपंच अभिमन्यु सूर्यवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम पंचायत टेकर मे सोसायटी का भवन जर्जर होने से गांव मे बना राजीव सेंवा केंन्द्र में पिछले छ: माह पूर्व से सोसायटी दुकान आईडी क्रमांक 402001118 का सामान चांवल, शक्कर, नमक रखकर गांव वालो को बिक्री करते है, प्रति माह की तरह इस माह भी दिनांक 30.08.2022 को शाम करीबन 04.00 बजें सोसायटी मे चांवल गाड़ी आया था, जिसे खाली कर सोसायटी में पूर्व में रखे चावल को मिलाकर कुल 402 क्वींटल चांवल रखकर सोसायटी का विक्रेता नीलकमल सूर्यवंशी शाम करीबन 05.30 बाहर मे ताला लगाकर चाबी मेरे घर छोड़ दिया था, बुधवार को नीलकमल सूर्यवंशी ने जब दुकान खोलने पहुंचा तो दुकाना का ताला टूटा हुआ था।

अंदर जाकर देखे तो चांवल बोरी का छल्ली से 47 बोरी चांवल सभी में 50 किलोग्राम चांवल भरा हुआ था किमती 82250 रूपये एवं सोसायटी का स्टाक रजिस्टर, वितरण रजिस्टर एवं अन्य फाईल एवं सीसीटीवी कैमरा मे लगे चिप को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया था। मामले में सीपत पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ़ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

error: Content is protected !!
Letest
अरपा माता की महाआरती के साथ छठ महापर्व का शुभारंभ....जनप्रतिनिधियों ने मांगी शांति और खुशहाली की काम... नेशनल हाईवे पर लूटपाट करने वाला आरोपी जयरामनगर से गिरफ्तार.....अकलतरा पुलिस ने की कार्रवाई शहर में रसूखदार जुआरियों के फड़ पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही.... भाजपा पदाधिकारी, पार्षद और विधायक के ... पचपेड़ी पुलिस की छापेमारी... 14.5 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ 1 आरोपी गिरफ्तार कलेक्टर के निर्देश पर खनिज अमला सक्रिय... रेत, गिट्टी का अवैध परिवहन करते 5 हाइवा सहित 09 वाहन जब्त दो अलग अलग हत्या की वारदातों का हुआ खुलासा... लकड़ी से वार कर पत्नी की हत्या तो वही कुल्हाड़ी मारकर प... सिम्स में सक्रिय है निजी अस्पतालों के दलाल...मरीज फंसाने देते है झांसा, एक आरोपी चढ़ा हत्थे, पचपेड़ी थाना प्रभारी राज सिंह ने संभाला कार्यभार.... गुंडा-बदमाशों की लगवाई परेड, सख्त कार्रवाई के द... VIDEO:- लीलागर नदी में मिली चोरी की बाइक…सबूत मिटाने नदी में फेंकने की आशंका, पुलिस जुटी जांच में, मल्हार चौकी प्रभारी के रूप में अवधेश सिंह ने संभाला कार्यभार....बेहतर पुलिसिंग की उम्मीदें बढ़ीं